ग्राम माकरदोना की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन दीवार लेखन कर ला रहीं जागरूकता - newstodaylive

Breaking

Translate

Post Top Ad

Thursday, May 13, 2021

ग्राम माकरदोना की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन दीवार लेखन कर ला रहीं जागरूकता

 कोरोना वायरस को लेकर जनचेतना लाने का प्रयास


 धमतरी न्यूज़ टुडे । कोविड-19 के प्रति आमजनता में जागरूकता लाने जिला प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रहा है। जिले का मैदानी अमला भी कोरोना वायरस को लेकर जनचेतना लाने की दिशा में अलग-अलग गतिविधियां एवं नवाचार संचालित कर अपने स्तर पर प्रयास कर रहा है। 

     इसी क्रम में नगरी विकासखण्ड के ग्राम माकरदोना की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन के साथ मिलकर दीवार लेखन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास नगरी ने बताया कि ग्राम पंचायत माकरदोना एवं स्कूलपारा की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा टीकाकरण के प्रति के प्रति ग्रामीणों में सकारात्मक सोच विकसित करने के लिए वे स्वयं दीवार लेखन कर रही हैं। दीवार लेखन के माध्यम से न सिर्फ लोगों को सरल शब्दों में समझाया जा रहा है, बल्कि लोगों को कोविड के संक्रमण से बचने के लिए जरूरी उपायों की जानकारी भी दी जा रही है।


 इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व मितानिन ग्रामीणों के घर-घर जाकर उनसे गृहभेंट करके मास्क का उपयोग करने, साबुन से बार-बार हाथों को धोने, परस्पर एवं आवश्यक दूरी बनाए रखने की भी सलाह दे रही हैं। इस काम में बाकायदा स्थानीय सरपंच, पंच सहित ग्राम के बुजुर्ग भी वांछित सहयोग कर रहे हैं। माकरदोना की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती ममता नेताम एवं स्कूलपारा की कार्यकर्ता चंद्रिका नेताम ने बताया कि प्रचार-प्रसार के उक्त माध्यम के सकारात्मक परिणाम परिलक्षित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के प्रति ग्रामीणजन संजीदा हो रहे हैं और टीकाकरण के लिए आगे आ रहे हैं, साथ ही शासन द्वारा जारी नियमों-निर्देशों का यथासंभव पालन करने का भी प्रयास ग्रामीणों के द्वारा किया जा रहा है।


Post Top Ad

ad inner footer