लॉकडाउन के बावजूद चल रहा है सट्टेबाजी एवं अवैध शराब की बिक्री - गुड्डा रजक - newstodaylive

Breaking

Translate

Post Top Ad

Thursday, May 13, 2021

लॉकडाउन के बावजूद चल रहा है सट्टेबाजी एवं अवैध शराब की बिक्री - गुड्डा रजक

 लॉकडाउन के बावजूद  चल रहा है सट्टेबाजी एवं अवैध शराब की बिक्री - गुड्डा रजक 



धमतरी न्यूज़ टुडे । नगर के जन कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष गुड्डा रजक ने प्रेश विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया की धमतरी नगर में अभी लॉकडाउन के समय खूलेआम सट्टेबाजी एवं अवैध शराब की बिक्री बेधड़क चल रहा है। धमतरी आज एक समय ऐसा है की घर चलाना कितना मुसकील हो गया है। वहीं पूरे प्रदेश में एवं ग्रामीणों में सट्टेबाजी एवं अवैध शराब की बिक्री थमने का नाम नहीं ले रहा है। पूरे जिले में सुबह से ही गांव गांव से देशी महुआ लाके बेचा जा रहा है। वहीं नगर के साथ साथ ग्रामीण में भी सट्टेबाजी भी बेधड़क चल रहा है। 12 अप्रैल से लॉकडाउन हुआ है तब से अवैध शराब कोचिया एवं सट्टेबाजों का हौसला बुलंद होने लगा है प्रशासन को इस पर कार्रवाही करनी चाहिए वहीं नगर में देखा जा रहा है कि कुछ वार्ड में चोरी चुपके महुआ बेचा जा रहा है मनमाने रेट पर और और सट्टेबाजी मोबाईल के माध्यम से खेला जा रहा है।

Post Top Ad

ad inner footer