बारनवापारा(newstoday) अखिल गोंडवाना गोंड समाज बार सर्कल का एकदिवसीय वार्षिक अधिवेशन ग्राम हरदी में आयोजित किया गया।इस अधिवेशन में समाज के मातृ-पितृ शक्ति के साथ ही युवा-युवती शक्तियों की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।सर्कल अध्यक्ष बार महेन्द्र सिंह जगत इसमें सभापति के रूप में मंचासीन रहे।अखिल गोंडवाना गोंड समाज बार राज उपाध्यक्ष पल्टू राम मरई ने बतौर उपसभापति शिरकत की।आराध्य देव बुढा़देव की पूजा-आरती से अधिवेशन सभा का शुभारंभ किया गया।पश्चात साथ ही सभापति एवं उपसभापति सहित समस्त पदाधिकारियों का पीला चांवल से स्वागत किया गया।बार सर्कल की ओर संचालक संतोष कुमार मरावी ने समस्त आगन्तुकों का हार्दिक स्वागत एवं आभार प्रकट किया।सभा अवसर पर सचिव राजकुमार जगत द्वारा वार्षिक आय-व्यय प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम के दौर में विभिन्न विषयों पर चर्चा बाद कई प्रस्ताव भी पारित किया गया।इसके पहले गोंडी धर्म-संस्कृति प्रवर्तक एवं 18 गढ़ महामंत्री मंगतू जगत ने समाज के रीति-रिवाज,रूढ़ीप्रथा, परंपरा एवं संस्कृति सहित विभिन्न अहम विषयों में भारतीय संविधान व अन्य काननी जानकारी भी अपने उद्बोधन में दिया।
विचार प्रकट करते हुए सभापति महेन्द्र कुमार जगत ने शिक्षा,स्वास्थ्य, रोजगार,पर्यावरण आदि विषयों पर सारगर्भित चर्चा के साथ ही कहा कि सामाजिक रीति-नीति का पालन भी हम सब का दायित्व है।हम प्राकृतिकवादी हैं।पेड़-पौधों की पूजा हमारी संस्कृति रही।प्रकृति से हमारा अटूट नाता रहा है।जन्म,विवाह,मृत्यु जैसे महत्वपूर्ण संस्कारों को भी हम प्रथा-परंपरानुसार ही संपादित करते हैं।देव संस्कार भी हमें अपनी विशेष पहचान दिलाता है।इन सब के भी हमारे विशिष्ट विधान पालन आवश्यक है।बार राज सचिव शिवप्रसाद जगत ने शिक्षा पर विचार प्रकट किया।साथ ही समाज के और प्रमुखों ने भी इस मौके पर अपने वक्तव्य दिए।अधिवेशन सभा के दौरान एक सामाजिक प्रकरण निवारण भी किया गया।वहीं रिक्त रहे पदों पर उपाध्यक्ष गोवर्धन ओंटी,सहसंचालक मनोज कुमार नागवंशी व शिक्षा प्रभारी अजय कुमार नेताम को सर्वसम्मति से चुना गया।साथ में सहायक सलाहकार के रूप में नंदकुमार मरावी को सभापति के मनोनयन बाद शपथ दिलाया गया।इस दौरान गत वर्ष 10 वीं व 12 वीं परीक्षा में उत्तीर्ण समाज के मेधावीं छात्र-छात्राओं को उनके प्रस्तुत अंकसूची छायाप्रति सर्वश्रेष्ठ अंक के आधार पर तीन को सम्मान के चयन भी किया गया।खेल क्षेत्र के लिए भी प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया गया।इन सभी चयनितों को राज अधिवेशन अवसर पर सर्कल की तरफ से सम्मानित किया जाएगा।सर्कल अधिवेशन में प्रमुख रूप से बार सर्कल अध्यक्ष महेंद्र सिंह जगत,सचिव राजकुमार जगत,कोषाध्यक्ष बलीराम नेताम, संचालक संतोष कुमार मरावी,संयोजक सम्पत नेताम,अंकेक्षक रोहित कुमार पोर्ते,बार राज संरक्षक मंगतू जगत, महामंत्री भगवानी मरई,उपाध्यक्ष पल्टूराम मरी,सचिव शिवप्रसाद जगत व बार सर्कल महिला प्रभाग संरक्षक उमाबाई नेताम,अध्यक्ष कमलेश्वरी नेताम,उपाध्यक्ष द्रोपती पोर्ते,सचिव संतोषी जगत,सहसचिव सुनीता नेताम,कोषाध्यक्ष सुमन बाई जगत,संचालक इंदू बाई जगत,उपसंचालक अलेख बाई पोर्ते,संगठन मंत्री सोनबाई मरई,महामंत्री किशन बाई जगत सहित पदाधिकारी एवं सामाजिकजन मौजूद रहे।