बड़ी संख्या में किसानों ने संसदीय सचिव द्वारकाधीश यादव से की मुलाकात
राजस्व एवं वन भूमि पट्टा दिलाने की रखी मांग
बागबाहरा(newstoday)खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम एम के बाहरा कि किसान आज बड़ी संख्या में बागबाहरा स्थित विधायक कार्यालय पहुंचे तथा संसदीय सचिव व विधायक द्वारिकाधीश यादव से मुलाकात की।
विधायक से हो मुलाकात के दौरान किसानों ने अपनी समस्या बताइए तथा राजस्व एवं वन भूमि पट्टा दिलाने की मांग रखी।
मांगपत्र के रूप में सौंपा गया आवेदन में किसानों ने बताया कि हम सब किसान खल्लारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बागबाहरा विकासखंड के ग्राम
एम के बाहरा के निवासी है तथा हमारे पूर्वज लगभग 70 से 80 वर्षों से राजस्व एवं वन भूमि में काबिज होकर जीवनयापन के लिए खेती-बाड़ी करते आ रहे हैं पर आज तक हम लोगों को उक्त भूमि का मालिकाना हक प्राप्त नहीं हुआ है । जिसके चलते हम किसानों को साख सहकारी समिति से उक्त भूमि के आधार पर खाद बीज एवं ऋण प्राप्त नहीं मिलता और ना ही हम उक्त भूमि पर पैदा किए गए धान को सरकार को बेच नही पा रहे हैं जिससे हमें काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। आवेदन में उन्होंने गांव में 1 समिति गठित कराने हेतु एवं उक्त भूमि के लिए उचित सरकारी कार्यवाही कराते हुए जमीन के पट्टा दिलाने की मांग की है।
संसदीय सचिव द्वारकाधीश यादव से मुलाकात करने पहुंचे किसानों में प्रमुख रूप से कमल नारायण साहू सरपंच, टीकम साहू रामेश्वर साहू टोकेश साहू ,कन्हैया यादव परमानंद पटेल सुरेश यादव लखन पटेल सुकालूराम मोहन यादव देवेन पटेल वेणुघर पटेल विष्णु पटेल चुन्नू राम साहू राजू साहू भुनेश्वर साहू विजय साहू हेटकू पटेल सुरेश साहू अवध राम साहू छगन खड़िया सूरज भाई खड़िया दिनेश सूर्यवंशी चेतराम खड़िया सहित बड़ी संख्या में किसान व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।