बलौदाबाजार जिले में अंतिम मतदाता सूची का हुआ प्रकाशन मतदाताओं की संख्या बढ़कर हुई 893374 - newstodaylive

Breaking

Translate

Post Top Ad

Wednesday, October 4, 2023

बलौदाबाजार जिले में अंतिम मतदाता सूची का हुआ प्रकाशन मतदाताओं की संख्या बढ़कर हुई 893374


 बलौदाबाजार जिले में अंतिम मतदाता सूची का हुआ प्रकाशन  मतदाताओं की संख्या बढ़कर हुई 893374

जीवन लाल रात्रे

  कसडोल(न्यूज-टुडे)भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दावा आपत्तियों का  निराकरण पाश्चत 4 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया। अंतिम  सूची में जिले में मतदाताओं की संख्या बढ़कर 8लाख 93 हजार 374 हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर चंदन कुमार ने बुधवार को संयुक्त जिला कार्यालय में आयोजित राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों की बैठक एवं प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि अंतिम मतदाता सूची में  कुल 893374 मतदाताओं में 446867 पुरुष,446488 महिला,8397 दिव्यांग तथा 19 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं। लिंगानुपात 985 से बढ़कर 999 हो गई है।

कलेक्टर ने बताया कि प्रकाशित अंतिम सूची पूर्णतः त्रुटि रहित व  शुद्ध है। प्रारंभिक प्रकाशन के एक महीने के भीतर नाम जोड़ने व विलोपन के लिए विशेष अभियान चलाया गया। महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ाने के लिए कॉलेजों में शिविर लगाए गए और जिनकी आयु 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष पूरा हो रहा था उन सबका नाम मतदाता सूची में जोड़ने कार्यवाही की गई। इसी प्रकार विलोपन के लिए टीम द्वारा  घर -घर जाकर  जानकारी ली गई। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने का कार्य सतत रूप से जारी रहता है। इस सूची के प्रकाशन के बाद भी नाम जोड़ने की कार्यवाही जारी रहेगी। उन्होंने आगामी चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की। 

मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 43 बिलाईगढ़ में मतदान केंद्र संख्या 129, कुल मतदाता संख्या 101468,पुरुष51062,महिला50404,दिव्यांग 838 एवं  तृतीय लिंग 2, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 44 कसडोल में मतदान केंद्र 402, कुल मतदाता संख्या 361208,पुरुष 181105,महिला 1801000, दिव्यांग 3470 एवं तृतीय लिंग 3, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 45 बलौदाबाजार में मतदान केंद्र संख्या 196, कुल मतदाता 178330,पुरुष 88893,महिला 89436, दिव्यांग 1695 एवं तृतीय लिंग 01, विधानसभा क्षेत्र  क्रमांक 46 भाटापारा में मतदान केंद्र संख्या 282, कुल मतदाता  252368,पुरुष 125807,महिला 126548, दिव्यांग 2394 एवं तृतीय लिंग 13 मतदाता हैं।

इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधि एवं मीडिया प्रतिनिधिगण उपास्थित थे।


Post Top Ad

ad inner footer