जिले में आज से तीसरे चरण का टीकाकरण निर्धारित 05 केन्द्रों में होगा प्रारंभ
अंत्योदय राशनकार्ड धारी परिवार को तीसरे चरण के टीकाकरण में प्राथमिकता
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर जिले में तीसरे
चरण की वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी कर ली गई है। महासमुन्द जिले में आज 01
मई से 18 वर्ष से 44 आयु वर्ग के नागरिकों को कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य
शुरू किया जा रहा है। वर्तमान में 01 मई से 18 से 44 आयु वर्ग के ऐसे सभी
नागरिकों को वैक्सीन लगाया जाएगा, जो अंत्योदय राशन कार्डधारी है। इसके लिए
महासमुन्द जिले में निर्धारित 05 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। कलेक्टर
श्री डोमन सिंह ने बताया कि 01 मई से प्रारंभ होने वाले इस वैक्सीनेशन के
लिए जिले की सभी विकासखंडों के लिए 8-8 सौ वैक्सीन प्रदाय किए गए हैं।
टीकाकरण
के लिए महासमुन्द विधानसभा क्षेत्र और महासमुन्द विकासखण्ड के उपस्वास्थ्य
केन्द्र झाालखम्हरिया के टीकाकरण स्थल में ग्राम जामली, झालखम्हरिया एवं
लभराखुर्द के पात्र हितग्राही टीकाकरण करा सकते है। इसी तरह विधानसभा
क्षेत्र खल्लारी के अंतर्गत बागबाहरा विकासखण्ड के उपस्वास्थ्य केन्द्र
खोपली के टीकाकरण स्थल में ग्राम खोपली, फुलवारी कला, बिहाझर एवं कसीबाहरा
के पात्र हितग्राही टीकाकरण करा सकेंगे। बसना विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत
बसना विकासखण्ड के उपस्वास्थ्य केन्द्र हबेकांटा टीकाकरण स्थल पर ग्राम
हबेेकांटा, पठियापाली एवं खवासपाली के पात्र हितग्राही टीकाकरण करायेंगे।
खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पिथौरा विकासखण्ड के उपस्वास्थ्य
केन्द्र कौहाकुड़ा टीकाकरण स्थल में ग्राम कौहाकुड़ा, हरदी, ठाकुरदिया कला
एवं बरतुंगा के पात्र हितग्राही टीकाकरण करा सकेंगे। इसके अलावा सरायपाली
विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सरायपाली विकासखण्ड के उपस्वास्थ्य केन्द्र
बोंदा के टीकाकरण स्थल में ग्राम बोंदा, गिरसा एवं डुमरपाली के पात्र
हितग्राहियों का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि इन गांवों के 18
से 44 आयु वर्ग के अंत्योदय राशन कार्डधारी नागरिक टीकाकरण स्थल में जाकर
अपना अंत्योदय राशनकार्ड, आधार कार्ड पहचान पत्र दिखाकर वैक्सीन लगवा सकते
हैं। इसके लिए किसी पूर्व पंजीयन की जरूरत नहीं है।
कलेक्टर
ने नागरिकों से अपील की है कि वे टीकाकरण के समय सोशल डिस्टेंसिंग और
कोरोना प्रोटोकाल कॉल का पालन करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि जिले
के इन टीकाकरण केंद्रों में खाद्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय
अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाए और आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित
करें।
कलेक्टर
ने जिले के 18 वर्ष से 44 वर्ष उम्र तक के आयु वर्ग के अंत्योदय राशन
कार्ड धारी परिवार के लोगों से अपील की है कि टीकाकरण अवश्य करवाएं एवं
समाज के सबसे जरूरतमंद लोगों को टीकाकरण हेतु सहयोग करें। ज्ञात है कि जिले
में 45 वर्षों से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों का टीकाकरण का कार्य निरंतर
जारी है। उन्होंने यह भी बताया कि वैक्सीन की संख्या पर्याप्त मात्रा में
उपलब्ध नहीं है, अतः अनावश्यक रूप से अन्य लोग वैक्सीनेशन सेंटर में नहीं
आएं। अन्य वर्गों के लिए जैसे ही वैक्सीन प्राप्त होगी, सभी नागरिकों का
वैक्सीनेशन किया जाएगा।