नगर में लग रहे कोविड वैक्सीनेशन को लेकर 18 प्लस वर्ग में उत्साह - newstodaylive

Breaking

Translate

Post Top Ad

Monday, May 10, 2021

नगर में लग रहे कोविड वैक्सीनेशन को लेकर 18 प्लस वर्ग में उत्साह

 


     अपनी बारी के इंतजार में लगी लाइन   

पिथौरा (न्यूज़ टुडे) । कोरोना वायरस प्रकोप की रोकथाम के लिए राज्य सरकार के निर्देश के पश्चात 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग को कोरोना वायरस का टीका एपीएल,बीपीएल वर्गों को आज सोमवार से लगया जाना प्रारंभ कर दिया गया है। वैक्सीनेशन सेंटर में जागरूक उत्साही लोग सर्वप्रथम पहुंच कर टीका लगवाने में रुचि दिखा रहे हैं। पिथौरा नगर में 5 स्थानों पर टीका लगाने का कार्य स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा को भारत में निर्मित कोविशिल्ड एवं कोवैक्सीन इन दो टीको की सप्लाई की जा रही है। किंतु वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग के पास कोविशिल्ड ही उपलब्ध है। स्थान चयन को लेकर नगर पंचायत द्वारा व्यवस्था कराई गई है।


बीएमओ ने कहा 2700 डोज टिका उपलब्ध

  विकासखंड चिकित्सा अधिकारी श्रीमती तारा अग्रवाल में न्यूज़ टुडे से चर्चा के दौरान बताया कि 2700 खुराक कोविशिल्ड जिला मुख्यालय से प्राप्त हुए हैं। जिन्हें नगर के पांच चिन्हित स्थानों पर विशेष वर्ग आयु के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में 45 + आयु वर्ग को टीके लग रहे हैं। वहीं शासकीय रंजीत कृषि उच्च. माध्यमिक विद्यालय एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे एपीएल कार्ड धारी को टीके लगाए जा रहे हैं।वही नवीन प्राथमिक शाला वार्ड क्रमांक 4 एवं नवीन प्राथमिक शाला वार्ड क्रमांक 8 में बीपीएल कार्ड धारियों को वैक्सीनेशन किया जा रहा है श्रीमती तारा अग्रवाल ने आगे बताया कि सुबह 10:30 बजे से वैक्सीनेशन प्रारंभ कर दिया गया है। तथा टीका लगाने के पश्चात आधा घंटे रुक कर ही जाने की सलाह दी जा रही है।उन्होंने आगे कहा कि अब तक टीका लगवाने वाले किसी को भी किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा उन्होंने कहा कि टीका लगवाने के  पश्चात घर पर ही रहे आराम करें।

Post Top Ad

ad inner footer