पिथौरा के इस गांव में मात्र 2 दिन हुआ तेंदूपत्ता खरीदी , ग्रामीणों में आक्रोश - newstodaylive

Breaking

Translate

Post Top Ad

Sunday, May 16, 2021

पिथौरा के इस गांव में मात्र 2 दिन हुआ तेंदूपत्ता खरीदी , ग्रामीणों में आक्रोश

 समस्या


पिथौरा के इस गांव में मात्र 2 दिन हुआ तेंदूपत्ता खरीदी , ग्रामीणों में आक्रोश 


फाइल फोटो

पिथौरा (न्यूज़ टुडे)  । वनपरिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम विजयमाल प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति में तेंदूपत्ता संग्रहण कार्य नहीं किये जाने से तेंदूपत्ता संग्राहक एवं ग्रामीण आक्रोशित हैं । गत 5 मई से तेंदूपत्ता संग्रहन कार्य शासन द्वारा प्रारंभ किया जा चुका है । इस समिति में केवल दो ही दिन तेंदूपत्ता का खरीदी की गई है । 


खरीदी लक्ष्य 1200 मानक बोरा का था लेकिन खरीदी केवल 258 मानक बोरा


    जबकी सप्ताह में 2 दिन खरीदी किया जाना है । क्षेत्र के सम्बन्धित तेंदूपत्ता ठेकेदार द्वारा अलग अलग बहाने बनाकर खरीदी कार्य को प्रभावित किये जाने की जानकारी संग्राहकों द्वारा दी गई है । जबकि वर्तमान में 258 मानक बोरा तेंदूपत्ता का संग्रहण केवल हो पाया है । तथा इस समिति को 1200 मानक बोरा तेंदूपत्ता संग्रहण इस वर्ष दिया गया है ।

   आगामी 31 मई तक तेंदूपत्ता का संग्रहण भर्ती एवं भण्डारण पूर्ण किया जाना है । किंतु संग्रहण का कार्य प्रभावित होने से लक्ष की पूर्ति इस वर्ष होना संभव नहीं है । विजयमाल समिति के प्रबंधक बारीक लाल भोई ने न्यूज़ टुडे को बताया कि फड़ो में 2 दिन की खरीदी के पश्चात तेंदूपत्ता खरीदी कार्य बंद है । ठेकेदार द्वारा खरीदी किये जाने का निर्देश देंगे तभी पुनः खरीदी की जाएगी । पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा की संग्राहक खरीदी नहीं किये जाने से परेशान हैं । इस कारण ऐसी स्थिति बन गई है की संग्राहकों का सामना करना मेरे लिए मुश्किल हो गया है । उन्होंने बताया कि महासमुंद जिले के डीएफओ पंकज राजपूत एवं एसडीओ आर पी दुबे को प्रभावित संग्रहन कार्य की जानकारी दे दी गई है । ठेकेदार के निर्देश पर आगामी दिनों में खरीदी की जाएगी ।




Post Top Ad

ad inner footer