आंख मूंदते ही 78 वर्षीय बेसहारा का परिजन बन विधायक रंजना और श्यामा साहू ने किया अंतिम संस्कार - newstodaylive

Breaking

Translate

Post Top Ad

Thursday, May 20, 2021

आंख मूंदते ही 78 वर्षीय बेसहारा का परिजन बन विधायक रंजना और श्यामा साहू ने किया अंतिम संस्कार


 अंतिम संस्कार का माध्यम बनी विधायक रँजना ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्यामा साहू ने अदा कि परिजन की भूमिका

इंन्सानियत से बड़ा कोई मानव धर्म नही -रँजना साहू

धमतरी @ न्यूज़ टुडे। व्यक्ति को जीवन के अंतिम पड़ाव में जब वहां वृद्ध हो जाता है या फिर किसी बीमारी से पीड़ित हो जाने की दशा में उसे अपने घर परिवार की महती आवश्यकता पड़ती है लेकिन जिन लोगों के समक्ष कोई परिजन या अन्य रिश्तेदार ना होने पर उम्र के अंतिम  पड़ाव में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

   ऐसे ही व्यक्ति जितेंद्र साहू पिता स्वर्गीय बिरजू साहू उम्र 78 वर्ष पिछले 30 वर्षों से ग्राम गुजरा में सार्वजनिक मंच पर या घरों के चबूतरे में निवास करते हुए अपना जीवन यापन कर रहे थे जब ढलते उम्र ने जवाब देने लगा तो गांव के संभ्रांत नागरिक मुकेश शर्मा ने उन्हें अपने घर में आश्रय दिया और वही उनकी देखभाल परिवार की तरह करते रहे बीते दिनों अस्वस्थता के चलते श्री शर्मा ने उन्हें शासकीय अस्पताल में भर्ती किया जहां वे कल रात्रि को अंतिम सांस ली ,जानकारी मिलने पर परिजन के अभाव में मृतक के अंतिम संस्कार तथा सपूर्ण समाजिक कार्यक्रम का बीड़ा विधायक श्रीमती रंजना साहू  ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्यामा देवी साहू द्वारा उठाया  उन्हे साहू समाज के जिला, तहसील ,नगर व परिक्षेत्र ईकाई ने पूरा साथ व सहयोग कर प्रोत्साहित किया ,तथा समाज जनों के साथ अग्नि संस्कार रुद्रेश्वर घाट में सामाजिक रीति रिवाज से संपन्न करने का निर्णय लिया ,वे स्वयं महानदी के तट उक्त सस्कांर के समय उपस्थित रहते हुए समाज के समक्ष एक उदाहरण प्रस्तुत किया कि वे महिला होकर भी अपने प्रत्येक समाजिक जिम्मेदारी को निभाने के लिए हमेशा अग्रणी रहेगी। विधायक श्रीमती साहू के संवेदनशीलता तथा जनप्रतिनिधि के सामाजिक दायित्व निर्वाहन के लिए  गुजरा के ग्रामीण जनों ने उनका आभार माना श्रीमती साहू ने कहा कि मानव धर्म से बड़ा कोई धर्म नहीं है अपने जीवनकाल  में व्यक्ति -व्यक्ति के काम आएगा तभी इंसानियत ,मानवता ,अपनापन, प्रेम, भाईचारा, समाजिक ,सौहाद्राता का दीपक हमेशा जलती रहेगी और मैं एक जनप्रतिनिधि के रूप में अपने क्षेत्र के नागरिकों के प्रति हमेशा समर्पित भाव से सेवा व सहयोग के लिए हमेशा अग्रसर रहने का प्रयास करूंगी।

    मृतक को श्रद्धा-सुमन अर्पित करने वालो मे नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा, नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्यामा देवी साहू, साहू समाज के जिला अध्यक्ष दयाराम साहू ,नगर अध्यक्ष विजय साहू ,तहसील अध्यक्ष अवनेद्र साहू, सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू ,महेश साहू हिरेंद्र साहू,कुलेश सोनी, तरूण साहू,जनपद सदस्य जगेंद्र रिन्कू साहू, पिन्टु यादव, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष चेतन हिंदूजा, भाजयुमो अध्यक्ष विजय मोटवानी सहित अनेक लोग  सम्मलित है।

Post Top Ad

ad inner footer