शिक्षा ज्योति पीएलसी समूह द्वारा नवोदय ऑनलाइन टेस्ट का आयोजन - newstodaylive

Breaking

Translate

Post Top Ad

Sunday, May 16, 2021

शिक्षा ज्योति पीएलसी समूह द्वारा नवोदय ऑनलाइन टेस्ट का आयोजन


ऑनलाइन टेस्ट टेस्ट 

शिक्षा ज्योति पीएलसी समूह द्वारा नवोदय ऑनलाइन टेस्ट का आयोजन

438 विद्यार्थी हुए थे शामिल परिणाम घोषित

महासमुंद/पिथौरा। शिक्षा ज्योति पीएलसी समूह विकासखण्ड महासमुन्द द्वारा राज्य स्तरीय नवोदय ऑनलाइन टेस्ट का आयोजन किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ बस्तर,सरगुजा कांकेर,सुकमा,दंतेवाड़ा,राजनांदगांव,कवर्धा,रायपुर,जांजगीर चांपा,रायगढ़,बलौदाबाजार,दुर्ग के साथ हर जिले से प्रतिभागी शामिल हुये साथ ही साथ इस टेस्ट में अन्य राज्य महाराष्ट्र,मध्यप्रदेश के बच्चे भी शामिल हुये इस टेस्ट कुल 438 बच्चे शामिल हुये।प्रथम अर्चना भोई सरस्वती शिशु मंदिर भूकेल महासमुन्द,द्वितीय तिलक प्रधान सरस्वती शिशु मंदिर भूकेल महासमुन्द,तृतीय आयुषी भोई संस्कार द राईजिंग स्कूल परसकोल महासमुन्द,चतुर्थ तनय नायक एकलव्य स्कूल अर्जुन्दा महासमुन्द,पांचवा तेजल प्रधान सरस्वती शिशु मंदिर भूकेल महासमुन्द,छठवा मुस्कान पाल स.एकेडमी केरली धमतरी,सातवां अनामिका पाल दसमेश पब्लिक स्कूल अम्बिकापुर सरगुजा, आठवा प्रियांश साहू शा.प्राथमिक शाला भैरोपुर,नवमा लिलीमा पटेल शा.प्राथमिक शाला उपरपारा कांकेर,दसवा सरिता नायक शा.प्राथमिक शाला भैरोपुर रहे।शिक्षक लुकेश ध्रुव व बाबुलाल ध्रुव ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते अभी ऑफलाइन टेस्ट परीक्षा का आयोजन करना मुश्किल है ऐसे में बच्चो को नवोदय की तैयारी के आंकलन करने के लिये ऑनलाइन टेस्ट के माध्यम से कराने का विचार पीएलसी टीम के सदस्यों से चर्चा के बाद आया तथा सभी साथी के सहयोग से टीम वर्क के द्वारा इस परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें सभी पालक शिक्षक एवं बच्चो का अच्छा सहयोग मिला कोरोना के चलते अभी नवोदय का पेपर विलंब से होगा ऐसे में पीएलसी समूह के शिक्षक साथीयो द्वारा प्रतिमाह ऑनलाइन टेस्ट करने का फैसला लिया गया है ।

     साथ ही प्रतिदिन ऑनलाइन क्लास भी संचालित किया जा रहा है जिससे बच्चो को नवोदय की तैयारी अच्छे से हो सके समूह द्वारा एक प्रयास किया जा रहा है कि बच्चे ज्यादा से ज्यादा इस परीक्षा के माध्यम से अपनी तैयारी का आंकलन करे तथा अपनी समस्यो को बताये जिससे कि उसका हल करने की कोशिश किया जा सके।परीक्षा के सफल आयोजन में बलराम नेताम,खोरबाहरा सोनवनी,प्रेम चन्द्राकर,मुनिया निर्मलकर,नीलकंठ यादव,रामनाथ यादव एवं पीएलसी समूह के सभी शिक्षको का सहयोग रहा।

Post Top Ad

ad inner footer