महासमुंद जेल का विचाराधीन कैदी उपचार के दौरान चकमा देकर डीकेएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल से हुआ फरार - newstodaylive

Breaking

Translate

Post Top Ad

Wednesday, May 19, 2021

महासमुंद जेल का विचाराधीन कैदी उपचार के दौरान चकमा देकर डीकेएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल से हुआ फरार

 महासमुंद जेल का विचाराधीन कैदी  उपचार के दौरान चकमा देकर डीकेएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल से हुआ फरार

फ़ोटो फरार कैदी धनीराम धृतलहरे


ललित मुखर्जी,पिथौरा न्यूज़ टुडे।  महासमुंद जेल से भागे 5 कैदियों को अभी सप्ताह भर ही हुआ था जिसे बाद में पकड़ लिया गया अब एक कैदी और भागे जाने की जानकारी मिली है महासमुंद पुलिस विभाग के लिए नाक में दम किए जाने की स्थिति विचाराधीन कैदियों के भागने के इस सिलसिले से पैदा हो गई है।

फरार कैदी धनी राम धृतलहरे है. उसे 17 मई को अस्पताल के C-4 वार्ड में भर्ती किया गया था. बताया जा रहा है कि कैदी 19 मई को मौका देखकर हथकड़ी से हाथ निकाल लिया,  तथा मौका देख कर फरार हो गया।राजधानी के डीकेएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल से लूट के एक विचाराधीन कैदी फरार हो गया है. कैदी को महासमुंद जेल से इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था।

   इस दौरान ड्यूटी पर जेल प्रहरी कैलाश चंद कोल था।उन्हें इसकी सूचना सुबह तीन बजे हुई. इसके बाद उन्होंने बड़े अधिकारियों को कैदी फरार होने की जानकारी दी. ये पूरा मामला गोल बाजार थाना क्षेत्र का है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

Post Top Ad

ad inner footer