टीकाकरण में आरक्षण से एपीएल कार्डधारी जनता परेशान : गुड्डा रजक
शिकायत
धमतरी@मुनीज़ा हुसैनी। स्थानीय जन कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष गुड्डा रजक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि कोरोना स॑क्रमण के इस दौर में प्रदेश कि जनता को राज्य सरकार ने आरक्षण (एपीएल-बीपीएल एवं अन्य) में बांटकर अपनी निम्न ओरछी मानसिकता का परिचय दिया है।
आगे गुड्डा रजक ने बताया कि इस महामारी के प्रकोप को कम करने एवं स्वास्थ्य की कामना के लिए सभी वर्ग के बड़े बुजुर्ग एवं महिला साथ ही युवा रोज सुबह उठकर कोविड -19 वैक्सीन लगाने सेंटर की ओर जाते हैं जो नगर के सभी 40 वार्डो के लिए सेंटर बनाया गया है सुबह से लाईन में लगने के बाद दो - चार घंटे लाईन में लगने के बाद उनका जब नम्बर आता है तो वैक्सीन सेंटर में बताया जाता है कि एपीएल कार्ड धारकों के लिए वैक्सीन ही नहीं है जब की कई दूसरे सेंटर में यहां बोला जा रहा है कि केवल रोजाना 20 डोज ही आ रहा है। एपीएल कार्ड धारकों के लिए वही लोग मायूस होकर वह से अपने घरों की ओर लौटते है, जब की जिलें के साथ साथ पूरे प्रदेश एवं देश में टीकाकरण के लिए जागरुकता अभियान सरकार द्वारा चलाया जा रहा है तो टीकाकरण में भेदभाव क्यू? राज्य सरकार को इसमें दोनों कार्ड धारकों को एपीएल -बीपीएल को सामान्य करना चाहिए।