प्राथमिक शाला में 5 दिनों से तालाबंदी, सुध नहीं ले रहे शिक्षा अधिकारी - newstodaylive

Breaking

Translate

Post Top Ad

Tuesday, December 13, 2022

प्राथमिक शाला में 5 दिनों से तालाबंदी, सुध नहीं ले रहे शिक्षा अधिकारी


प्राथमिक शाला में 5 दिनों से तालाबंदी, सुध नहीं ले रहे शिक्षा अधिकारी

 

बारनवापारा के पास स्थित वनग्राम पांडा़दाह का मामला

शिव ठाकुर बारनवापारा

बार नवापारा(newstoday)जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के कसडोल विकास खण्ड अन्तर्गत शासकीय प्राथमिक शाला पाडा़दाह स्कूल में आज पांचवें दिन 13 दिसम्बर को भी अनवरत तालाबंदी जारी है।लेकिन तालाबंदी के इस बीच शिक्षा विभाग के कोई भी अधिकारी को फुर्सत नही है कि यहां स्कूल पहुंच कर इसका कोई समाधान कारक नतीजे पर पहुंच सके।तथा स्कूल के ताला खुलवा कर विद्यार्थियों के प्रभावित होती पढ़ाई बहाल कराई जा सके।जबकि ऐसा भी नही है कि विभागीय अधिकारी इसे न जानते हों कि नाराज पालक व ग्रामीणों ने शिक्षकों की मांग पूर्ति नही होने पर यहां स्कूल में ताला जड़ दिया है।जिसमें यहां के विद्यार्थियों की पढ़ाई ठप हो गई है।मगर सोमवार संज्ञान लेने पहुंचने वाले विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी भी मंगलवार 13 दिसम्बर तक नही पहुंच पाए हैं।और पालक व ग्रामीण अपने विद्यार्थी बच्चों को साथ लेकर स्कूल के गेट में ताला लगाकर सामने ही टेंट में हर रोज पांच दिन से बैठे दिख रहे हैं।वहीं उनका कहना है कि यदि इससे भी उनकी जायज मांग को नजरअंदाज कर पूरी नही की जाती है तो अगले दो-तीन दिन बाद कसडोल विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर कर घेराव के लिए विवश होंगे।

प्राप्त जानकारी अनुसार यहां शिक्षकों की मांग को लेकर पालक व ग्रामीण शिक्षा अधिकारियों के मुख्यालय पहुंच कर आवेदन पत्र प्रस्तुत कर फरियाद करते रहे हैं।लेकिन अब तक इस प्राथमिक शाला में उनकी मांग की पूर्ति नही हो पाई है।वहीं ग्रामीणों की यह भी शिकायत रही है कि यहां के पदस्थ शिक्षक भी नियमित शाला नही पहुंते हैं।जिसके चलते यहां बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।केवल व्यवस्था के एक शिक्षक ही सही रूप से शाला आकर इस स्कूल का संचालन कर रहे हैं।ऐसे में पालक व ग्रामीण कहते हैं कि इस शिक्षक को यहां इस स्कूल में मूल रूप से पदस्थ किया जाए।साथ ही यहां के स्कूल नही आने वाले मूल पदास्थापित शिक्षक को अन्यत्र स्थानांतरित कर बदले में कोई अन्य दूसरा शिक्षक भी इस स्कूल में पदस्थापना की जाए।लेकिन शिक्षा अधिकारी अभी तक इस तरह कोई कार्रवाई नही कर पाए हैं।जिसके चलते शुक्रवार 9 दिसम्बर से यहां तालाबंदी कर पालक व ग्रामीण आक्रोश जता रहे हैं।पिछले दिनों अपनी मांगों का जिक्र करते हुए कसडोल बीईओ को सौपे गए अपने लिखित आवेदन पत्र में समाधान नही होने पर 9 तारीख से स्कूल में तालाबंदी की चेतावनी भी दी गई थी।हालांकि इस तालाबंदी के एक दिन पहले 8 दिसम्बर को कसडोल विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी जरूर ही यहां इस स्कूल में प्राप्त आवेदन पत्र की कार्यवाही करने पहुंचे थे।लेकिन फिर भी यहां पालक व ग्रामीण उनके कृत कार्रवाई से संतोष नही दिख रहे हैं।जिसका नतीजा है कि विद्यार्थियों के भविष्य की चिंता डूबे यहां के पालक व ग्रामीण स्कूल में ताला जड़ दिए हैं।उनका कहना है कि ये ताला तभी खुलेगी जब स्कूल में शिक्षकों उनकी मांग पूरी हो जाएगी।इधर कसडोल बीईओ राधेलाल जायसवाल ने कहा था कि मैं अभी सोनाखान शहदात दिवस दो दिवसीय ड्यूटी में हूं।तालाबंदी की मुझे फिलहाल जानकारी नही है।सोमवार को सोनाखान ड्यूटी से लौटने बाद संज्ञान में लूंगा।कल मैं वहां गया था।वहां के लिए नजदीकी गांव मुड़पार प्राथमिक शाला के दो में से एक शिक्षक को पाड़ादाह स्कूल के लिए व्यवस्था की कार्यवाही मैंने की थी।इसके अलावा अतिथि शिक्षक रखने की बात को वहां ग्रामीण नही माने।उनकी मांग नियमित शिक्षक की है।डीएमएफ फंड से कलेक्टर साहब को शिक्षक नियुक्ति के लिए आग्रह किया गया है।तब संभव हो पायेगा।उन्होंने बताया कि पाडा़दाह मिडिल स्कूल में दो तथा प्राथमिक में एक शिक्षक हैं।इस दौरान इस पाड़ादाह स्कूल के साथ ही मुड़पार,अकलतरा, देवगांव व चरौदा स्कूल का भी मैंने दौरा किया है।

Post Top Ad

ad inner footer