रायपुर के मंदिर हसौद में डेढ़ करोड़ रुपए का नकली गुटखा पकड़ाया
रायपुर(newstoday) बुधवार रात खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल ने मंदिर हसौद क्षेत्र के गोदाम में छापा मारा. छापे में करीब डेढ़ करोड़ रुपए का नकली गुटखा पकड़ाया है. जिसमें लगभग 350 बोरी सितार गुटखा, 23 गुटखा का निर्माण की मशीनें, 700 कार्टून पैकेजिंग सामान, 120 बोरा मैं खुला गुटका एक स्वराज मजदा आदि जप्त की गई. जिसकी अनुमानित कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपए बताई जा रही है।
उल्लेखनीय है कि नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन केडी कुंजाम के आदेश अनुसार डॉ राजेश कुमार शुक्ला उपायुक्त खाद्य एवं देवेंद्र पटेल अभीहित अधिकारी खाद्य एवं औषधि प्रशासन प्रशासन के निर्देश में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल द्वारा मध्य रात्रि को मंदिर हसौद क्षेत्र के गोदाम में छापा मारा गया था।
खाद्य सुरक्षा विभाग के दल में सर्वेश यादव खाद्य सुरक्षा अधिकारी साधना चंद्राकर खाद्य सुरक्षा अधिकारी सिद्धार्थ पांडे का सुरक्षा अधिकारी संतोष ध्रुव खाद्य सुरक्षा अधिकारी एहसान तिग्गा के खाद्य सुरक्षा अधिकारी राखी ठाकुर खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं नमूना सहायक अमृतलाल कौशल एवं राकेश शामिल थे।