गर्मी में अंडों ने भी दिखाया ताव, खाने लगे भाव, कीमत पहली बार 6 रुपए
रायपुर(newstoday) आमतौर पर गर्मी में अंडे का भाव तीन से चार रुपए ही रहता है, लेकिन पहली बार थोक में जहां अंडा सवा पांच रुपए है, वहीं चिल्हर में छह रुपए हो गया है। इसके पीछे का कारण यह है कि उत्पादन आधा हो गया है, क्योंकि गर्मी में अंडे जल्दी खराब हो जाते हैं। इसी के साथ दाना-पानी की कीमत भी बढ़ गई है। अपने राज्य में अंडों का उत्पादन भारी मात्रा में होता है। यहां सामान्य दिनों में राेज 70 लाख अंडों का उत्पादन होता है। लेकिन गर्मी में उत्पादन भी आधा हाे गया है।छत्तीसगढ़ का नाम भी ज्यादा अंडा उत्पादन करने वाले राज्यों में शामिल है। यही वजह है कि यहां से दूसरे राज्यों में रोज अंडे जाते हैं। यहां कई बड़े पोल्ट्री फार्म हैं। इनमें लाखों की संख्या में अंडों का उत्पादन रोज होता है। कोरोना काल में जब लॉकडाउन लगा था, तो पोल्ट्री फार्म वालों ही हालत खस्ता हो गई थी। यहां 20 करोड़ से ज्यादा अंडों को कोल्ड स्टोरेज में रखना पड़ा था। स्थिति अंडों को फेंकने की आ गई थी, लेकिन लॉक डाउन हटने के कारण राहत मिली थी। इसके बाद से लगातार अंडों का अच्छा उत्पादन हो रहा है और बाहर के राज्यों में अंडे जा रहे हैं।
गर्मी में अंडों ने भी दिखाया ताव, खाने लगे भाव, कीमत पहली बार 6 रुपए
रायपुर(newstoday) आमतौर पर गर्मी में अंडे का भाव तीन से चार रुपए ही रहता है, लेकिन पहली बार थोक में जहां अंडा सवा पांच रुपए है, वहीं चिल्हर में छह रुपए हो गया है। इसके पीछे का कारण यह है कि उत्पादन आधा हो गया है, क्योंकि गर्मी में अंडे जल्दी खराब हो जाते हैं। इसी के साथ दाना-पानी की कीमत भी बढ़ गई है। अपने राज्य में अंडों का उत्पादन भारी मात्रा में होता है। यहां सामान्य दिनों में राेज 70 लाख अंडों का उत्पादन होता है। लेकिन गर्मी में उत्पादन भी आधा हाे गया है।छत्तीसगढ़ का नाम भी ज्यादा अंडा उत्पादन करने वाले राज्यों में शामिल है। यही वजह है कि यहां से दूसरे राज्यों में रोज अंडे जाते हैं। यहां कई बड़े पोल्ट्री फार्म हैं। इनमें लाखों की संख्या में अंडों का उत्पादन रोज होता है। कोरोना काल में जब लॉकडाउन लगा था, तो पोल्ट्री फार्म वालों ही हालत खस्ता हो गई थी। यहां 20 करोड़ से ज्यादा अंडों को कोल्ड स्टोरेज में रखना पड़ा था। स्थिति अंडों को फेंकने की आ गई थी, लेकिन लॉक डाउन हटने के कारण राहत मिली थी। इसके बाद से लगातार अंडों का अच्छा उत्पादन हो रहा है और बाहर के राज्यों में अंडे जा रहे हैं।