बागबाहरा(newstoday)खल्लारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घुंचापाली में बनने वाले आदिवासी समाज के सामुदायिक भवन एवं प्रसाधन (शौचालय) का भूमि पूजन कार्यक्रम छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव व विधायक द्वारिकाधीश यादव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करण सिंह दीवान ने की।
वही विशेष अतिथि की आसंदी पर सरपंच संघ अध्यक्ष एडिशन ठाकुर पूनम मानिकपुरी फूलसिंह ध्रुव भीखम ठाकुर दुर्गेश यादव विराजमान रहे।
बता दे सामुदायिक भवन के भूमि पूजन कार्यक्रम की शुरुआत आदिवासी समाज के आराध्य बुढ़ा देव की पूजा अर्चना से प्रारंभ हुई।
तत्पश्चात सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य का भूमि पूजन संपन्न हुआ। जिसमें ₹500000 की लागत से सामुदायिक भवन एवं 250000 रुपए की लागत से शौचालय का निर्माण होगा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से चंदा ध्रुव, नरेंद्र ठाकुर मन्नू ध्रुव देव सिंह ध्रुव जगन्नाथ ध्रुव पुनीत राम ध्रुव बुधारू राम ध्रुव सोनू राम मरई ओमप्रकाश ध्रुव, संतोष ध्रुव श्री राम ध्रुव दाऊलाल ध्रुव, रमेश चंद्राकर हरिराम यादव सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गण आदिवासी समाज के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे हुए प्रतिनिधि व पदाधिकारी गण तथा बड़ी संख्या में आदिवासी जन उपस्थित रहे।