कोठारी रेंज में पौधारोपण करा कर मनाया गया हरेली त्यौहार - newstodaylive

Breaking

Translate

Post Top Ad

Monday, July 17, 2023

कोठारी रेंज में पौधारोपण करा कर मनाया गया हरेली त्यौहार

कोठारी रेंज में पौधारोपण करा कर मनाया गया हरेली त्यौहार

कसडोल(newstoday)

जीवन लाल रात्रे

   बलौदाबाजार डीएफओ मयंक अग्रवाल के निर्देश पर सोमवार को हरेली त्यौहार के अवसर पर वन विभाग द्वारा कोठारी रेंज के आवासीय परिसर में पौधारोपण किया गया एवं इस हरेली त्योहार के अवसर पर रेंजर जीवन लाल साहू ने अपने स्टॉप के साथ हरियाली प्रकृति की रक्षा के लिए आगे आने व अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आवाहन करते हुए ग्राम कोठारी के ग्रामवासियों को गेड़ी एवं छ.ग.शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए निःशुल्क पुस्तिका का वितरण भी किया।

Post Top Ad

ad inner footer