अवैध मादक पदार्थ गांजा की खेती करने वाले आरोपी गिरफ्तार - newstodaylive

Breaking

Translate

Post Top Ad

Saturday, September 23, 2023

अवैध मादक पदार्थ गांजा की खेती करने वाले आरोपी गिरफ्तार


 अवैध मादक पदार्थ गांजा की खेती करने वाले आरोपी  गिरफ्तार

जीवन लाल रात्रे

कसडोल(newstoday)गिरौदपुरी पुलिस एवं साइबर से सयुक्त करवाई करते हुए घर के बाडी में अवैध मादक पदार्थ गांजा की खेती करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।अवैध  शराब एवं अन्य मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले विरुद्ध धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है। मूखबीर से मिली सूचना के आधार पर गिरौदपुरी निवासी श्यामलाल पिता छतराम पुरेना उम्र 60 साल निवासी ग्राम गिरौदपुरी

के बाड़ी मे छापेमार करवाई की तो अवैध मादक पदार्थ  गांजा की अधिक संख्या मे पेड़ मिले आरोपी से पूछताछ करने पर बिक्री करने के लिए गांजा की खेती करने की बात कबूल की है, पुलिस टीम द्वारा मौके पर ही विधिवत तौल पंचनामा कार्यवाही कर आरोपी से 6.700 किलोग्राम गांजा जप्त किया गया है। उक्त गांजा का बाजार मूल्य ₹7000 आकि गई है। आरोपी के विरुद्ध  धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है इस करवाई मे उप निरीक्षक ओम सिंह साहू , प्रधान आरक्षक जितेंद्र साहू एवं साइबर सेल से प्रधान आरक्षक अंजोर मांझी, नरेश खूंटे और अन्य का योगदान रहा।

Post Top Ad

ad inner footer