जिला स्तरीय कबड्डी में वनांचल की बेटियों ने किया प्रथम स्थान में कब्जा - newstodaylive

Breaking

Translate

Post Top Ad

Wednesday, September 6, 2023

जिला स्तरीय कबड्डी में वनांचल की बेटियों ने किया प्रथम स्थान में कब्जा


 जिला स्तरीय कबड्डी में वनांचल की बेटियों ने किया प्रथम स्थान में कब्जा

जीवन लाल रात्रे

कसडोल(newstoday)बिलाईगढ़ विधानसभा के अंतर्गत बारनवापारा के समीप आमगांव की बेटियों ने जिला स्तरीय 18 वर्ष से 40 वर्ष उम्र की खेल कबड्डी में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने गांव अपने क्षेत्र का नाम रौशन किया है।छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में वनांचल क्षेत्र में बसे अपनी बुनियादी सुविधाओं से वंचित होने के बावजूद भी अपनी प्रतिभा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देकर लोह मनवाने का काम किया है।तथा इन बेटियों ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गई खेलों में हिस्सा लेकर अपने भीतर छुपी हुई काबिलियत और हुनर के दम पर मुकाम हासिल कर सभी को गौरववन्तित करने का काम किया है जिसके चलते वनांचल क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल बना हुआ है।और इस नेक काम में जिले में अव्वल स्थान प्राप्त करने पर जनपद उपाध्यक्ष रामचरण यादव,आमगांव सरपंच अनिरुद्ध दिवान,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तम प्रधान,जनपद सदस्य भीखम ठाकुर,भूपेंद्र बारीक,संपत ठाकुर,संतोष मरावी,अमरध्वज यादव,जनक राम ठाकुर,खेम राज ठाकुर,शोभा ध्रुव,दिनेश ठाकुर,प्रदीप प्रधान,राजकुमार दिवान,सहित क्षेत्र की सभी  जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने इस पूरे कबड्डी टीम को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी है।

Post Top Ad

ad inner footer