आवश्यकता पड़ने पर भटकना पड़ता है मरीज के परिजनों को
शिव ठाकुर
बार नवापारा(newstoday)।बलौदाबाजार-भाटापारा जिला के विकासखण्ड कसडोल अंतर्गत सुदूर वनांचल क्षेत्र बारनवापारा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में एम्बुलेंस बीमार हो गया है। इसका कोई चालक भी नही है।चौकीदार या फिर किसी अन्य तात्कालिक व्यवस्था के ड्राइवर के भरोसे इसका संचालन जैसे-तैसे हो रहा है।तो वहीं कुछ महत्वपूर्ण स्टाप की भी आवश्यकता बनी हुई है। लेकिन इस पर कोई ध्यान क्या नही दे रहा।हद तो तब हुई जब 24 अक्टूबर मंगलवार की शाम करीब 7 से 8 बजे के बीच बार पंचायत के आश्रित ग्राम हरदी के एक पीड़ित मरीज परस राम बरिहा सपत्निक शरीरिक हालात खराब होने के चलते ईलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचा।प्राथमिक उपचार के लिए लाए गए दोनों की स्थिति देख उपचार बाद यहां से इमरजेंसी में उनको कही दूसरे हॉस्पिटल ले जाने की बारी आई तो बार हॉस्पिटल में मौजूद एम्बुलेंस खराब अवस्था में बताया गया।चालक चौकीदार की तबीयत भी खराब बताया गया।ऐसे में घंटों आनन-फानन में पीड़ित के परिजनों ने प्राइवेट गाड़ी से बाहर ले जाने के लिए गाड़ी ढूंढा।लेकिन समय पर अन्य कोई दूसरी गाड़ी नही मिल सकी।अनंत: हॉस्पिटल में मौजूद खराब एम्बुलेंस को दो-ढाई घंटे बीतने के बाद जैसे-तैसे ड्राइवर की व्यवस्था होने पर परिजनों ने मौजूद लोगों की सहायता से बड़ी मसक्कत धक्का मारने बाद एम्बुलेंस चालू होने पर उक्त मरीजों को पिथौरा ले जाया गया।
वहीं इस इस लचर व्यवस्था के संदर्भ में इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बारनवापारा के इंचार्ज चिकित्सक नरेन्द्र ठाकुर से मोबाइल संपर्क से बताया गया कि एम्बुलेंस का कोई परमानेंट ड्राइवर नही है।हमारे स्वास्थ्य केंद्र के चौकीदार की तबीयत भी ठीक नहीं है जो इसे चलाता है। एम्बुलेंस की बैटरी भी खराब है।इस समस्या पर कसडोल बीएमओ चौहान ने कहा कि इंचार्ज प्रधान का मोबाइल नंबर भेजने की बात कही।उनका मोबाइल नंबर नही प्राप्त होने पर कुछ देर बाद दोबारा संपर्क किया गया।लेकिन कोई प्रतिक्रिया नही मिल सकी।भला सरकार द्वारा 24 घंटे आपातकालीन मरीजों की सेवा के लिये रखे गए एम्बुलेंस इस कदर बीमार है कि जवाबदेही अधिकारियों को भी पता नहीं है।आखिर क्या दिखाने के लिए रखा गया है बारनवापारा हॉस्पिटल में एम्बुलेंस को जहां मरीजों को बड़ी जद्दोजहद करनी पड़ती है। बारनवापारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की ऐसी असुविधाएं भला कब तक बनी रहेंगी।