बारनवापारा अभ्यारण क्षेत्र में हाथी की दस्तक,ग्रामीणों में दहशत
शिव ठाकुर
बार नवापारा(newstoday)।बार नवापारा अभ्यारण क्षेत्र में आ धमके एक दंतैल हाथी ने वनांचल क्षेत्रवासियों की चिंता बढ़ा दी है।चिंता जहां जानमाल की बनी हुई है।वहीं खेतों में तैयार होती धान खड़ी फसलों की भी है।हाथी का अकेला होना एवं दिन दाहाड़े आबादी सीमा एवं गलियों की ओर रुख करने से भी खौफ का महौल देखा जा रहा है।संतर्क रहने के लिए हाथी के ऐसे ही गांव की गलियों में बनाया गए कुछ विडियोज भी सोशियल मीडिया माध्यम से लोग प्रसारित कर रहे हैं।इधर वन परिक्षेत्र अधिकारी बार नवापारा सुनील खोब्रागड़े का कहना है कि एक दंतैल हाथी आज शुक्रवार को दिन में पकरीद के पास कक्ष क्रमांक 290 में देखा गया है।जोकि उड़ीसा की तरफ से यहां पहुंचा है।ये हाथी खैरछापर जंगल के तरफ बढ़ रहा है।हमनें इस हाथी की जानकारी लगते ही यहां हाथी मित्रदल व वन अमलों को इस पर निगरानी के लिए सुबह से लगा दिया है।साथ ही गांवों में मुनादी करा कर लोगों को संतर्क रहने की अपील कर रहे हैं।फिलहाल यहां अभी यह अकेला हाथी है।इसके अलावा यहां कोई हाथी समूह अभी नही है।