भाजपा के प्रत्याशी तय, दूसरी सूची का ऐलान आज या फिर 3 के बाद
रायपुर(newstoday) भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति के साथ प्रदेश भाजपा के चुनिंदा पदाधिकारी की दिल्ली में कल देर रात तक बैठक चली। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने बची सीटों पर दावेदारों को लेकर लंबा मंथन हुआ। जिन प्रत्याशियों पर प्रधानमंत्री के साथ चुनाव समिति के सदस्यों की सहमति बनी उनके नाम तय कर दिए गए हैं। अब दूसरी सूची का ऐलान आज रात तक होने की संभावना है। अगर आज सूची जारी नहीं की गई तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जगदलपुर में कल होने वाली सभा के बाद सूची जारी की जाएगी। सूची सभा के पहले जारी होने पर बस्तर के प्रत्याशियों के नामों का ऐलान संभवत: नहीं किया जाएगा। दूसरी सूची में करीब 30 नाम होने की उम्मीद है।
प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के प्रत्याशियों की पहली सूची का ऐलान 17 अगस्त को किया था। इस सूची के बाद से ही दूसरी सूची को लेकर लगातार कवायद चल रही है। दूसरी सूची का ऐलान सितंबर में कांग्रेस की पहली सूची से पहले करने की तैयारी थी। वैसे सितंबर में ही भाजपा की सभी सीटों पर प्रत्याशी घोषित करने की भी तैयारी थी, लेकिन भाजपा की परिवर्तन यात्रा के कारण सारे समीकरण बदल गए। अब परिवर्तन यात्रा का समापन प्रधानमंत्री मोदी ने बिलासपुर में कर दिया है। अब भाजपा का पूरा फोकस प्रत्याशियों के चयन और ऐलान पर है।
नामों पर लगी अंतिम मुहर
विधानसभा की बची 69 सीटों को लेकर एक बार नहीं, बल्कि चार बार मंथन के बाद रविवार की रात को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में नामों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। एक-एक सीट को लेकर बात की गई और प्रदेश के पदाधिकारियों से दावेदारों की जानकारी ली गई और यह भी जाना गया कि जिनको प्रत्याशी बनाया जा रहा है उनके जीतने की कितनी संभावना है और यह प्रत्याशी दूसरों से बेहतर क्यों और कैसे हैं। सारी जानकारी लेने के बाद ही ऐसे प्रत्याशियों के नाम तय किए गए हैं जिनके जीतने की संभावना सबसे ज्यादा है। जिनके नाम तय किए हैं, वो ऐसे नाम हैं जिनके नाम चार तरह के सर्वे में पहले नंबर पर आए हैं और इसी के साथ जिनकी कुंडली साफ सुथरी है। हर दावेदार की कुंडली बनाने का काम अमित शाह की टीम ने किया है। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के पहले केंद्रीय मंत्री और प्रदेश के चुनाव सह प्रभारी मनसुख मंडाविया के निवास में सूची के अंतिम नामों को लेकर प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ मंथन किया गया।
ये रहे बैठक में उपस्थित
बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, छत्तीसगढ़ के संगठन प्रभारी और राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी और चुनाव प्रभारी ओम माथुर, सह चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, सह प्रभारी नितिन नवीन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण सिंह चंदेल, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय के साथ अन्य प्रदेश महामंत्री भी शामिल हुए।
चुनावी रणनीति पर भी मंथन
बैठक में चुनावी रणनीति पर भी मंथन किया गया। चुनावी रणनीति से राष्ट्रीय नेताओं को अवगत कराया गया कि आने वाले समय में क्या-क्या किया जाना है। राष्ट्रीय नेताओं से चुनाव को लेकर कुछ निर्देश भी मिले।