जिले में आज दूसरे दिन रविवार को तीसरे चरण का टीकाकरण का कार्य निर्धारित 12 केन्द्रों में होगा - newstodaylive

Breaking

Translate

Post Top Ad

Saturday, May 8, 2021

जिले में आज दूसरे दिन रविवार को तीसरे चरण का टीकाकरण का कार्य निर्धारित 12 केन्द्रों में होगा

 


अंत्योदय राशनकार्ड धारी परिवार के 18 वर्ष से 44 आयु वर्ग के नागरिकों का किया जा रहा है टीकाकरण

आज 32 गांवों के अंत्योदय राशन कार्डधारी परिवारों के सदस्यों को टीकाकरण स्थलों पर लगाए जायेंगे टीके

महासमुंद/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर जिले में आज दूसरे दिन तीसरे चरण की वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी कर ली गई है। महासमुन्द जिले में आज रविवार 02 मई को 18 वर्ष से 44 आयु वर्ग के नागरिकों के कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य निर्धारित 12 टीकाकरण केंद्रों में प्रातः 09ः00 बजे से किया जाएगा। शनिवार 01 मई से 18 से 44 आयु वर्ग के ऐसे सभी नागरिकों को वैक्सीन लगाया जा रहा है, जो अंत्योदय राशन कार्डधारी परिवार के सदस्य है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार टीकाकरण के लिए महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत महासमुंद विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिरकोनी के टीकाकरण केंद्र में ग्राम बिरकोनी, कांपा एवं परसवानी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झारा के टीकाकरण केंद्र में ग्राम झारा, चितमखार एवं रामखेड़ा एवं उप स्वास्थ्य केंद्र सोरिद के टीकाकरण केंद्र में ग्राम सोरिद, चोरभट्टी एवं परसदा के पात्र हितग्राही टीकाकरण करा सकेंगे। खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बागबाहरा विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोमाखान के टीकाकरण केंद्र में ग्राम कोमाखान, लुकुपाली एवं कुलिया, उप स्वास्थ्य केंद्र नर्रा के टीकाकरण केंद्र में ग्राम नर्रा एवं बिंद्रावन एवं उप स्वास्थ्य केंद्र सिवनीकला के टीकाकरण केंद्र में ग्राम सिवनीकला, मातगुड़ा एवं सोनामूंदी के पात्र हितग्राही टीकाकरण कराएंगे। इसी प्रकार बसना विधानसभा क्षेत्र के पिथौरा विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सांकरा के टीकाकरण केंद्र में ग्राम सांकरा, देवसराल एवं बल्दीडीह के पात्र हितग्राही टीकाकरण करा सकेंगे। 


इसी तरह बसना विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बसना विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरोली के टीकाकरण केंद्र में ग्राम बरोली एवं  आमाभौना एवं उप स्वास्थ्य केंद्र अंकोरी के टीकाकरण केंद्र में ग्राम अंकोरी के पात्र हितग्राही टीकाकरण कराएंगे। सरायपाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विकासखंड सरायपाली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बलौदा के टीकाकरण केंद्र में ग्राम बलौदा, कोटद्वावारी, नवापारा एवं अम्लीडीह, उप स्वास्थ्य केंद्र झिलमिला के टीकाकरण केंद्र में ग्राम झिलमिला एवं भोथलडीह एवं उप स्वास्थ्य केंद्र जलगढ़ के टीकाकरण केंद्र में ग्राम जलगढ़, कोदोगुढा एवं सिंगारपुर के पात्र हितग्राही टीकाकरण करा सकेंगे। उन्होंने कहा है कि इन गांवों के 18 से 44 आयु वर्ग के अंत्योदय राशन कार्डधारी नागरिक टीकाकरण स्थल में जाकर अपना अंत्योदय राशनकार्ड, आधार कार्ड पहचान पत्र दिखाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं।


कलेक्टर  डोमन सिंह ने पात्र नागरिकों से अपील की है कि वे टीकाकरण स्थल पर निर्धारित  समय में पहुंचकर सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना प्रोटोकाल कॉल का पालन करते हुए टीकाकरण कराएं। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि जिले के इन टीकाकरण केंद्रों में संबंधित विभाग और स्थानीय अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाए तथा आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें।


कलेक्टर ने जिले के 18 वर्ष से 44 वर्ष उम्र तक के आयु वर्ग के अंत्योदय राशन कार्ड धारी परिवार के लोगों से अपील की है कि वे टीकाकरण अवश्य करवाएं एवं समाज के सबसे जरूरतमंद लोगों को टीकाकरण हेतु सहयोग करें। ज्ञात है कि जिले में 45 वर्षों से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों का टीकाकरण का कार्य निरंतर जारी है। उन्होंने यह भी बताया कि वैक्सीन की संख्या पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं है, अतः अनावश्यक रूप से अन्य लोग वैक्सीनेशन सेंटर में नहीं आएं। अन्य वर्गों के लिए जैसे ही वैक्सीन प्राप्त होगी, सभी नागरिकों का वैक्सीनेशन किया जाएगा।

Post Top Ad

ad inner footer