कोरोना संक्रमण से बचाव और सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है टीकाकरण - प्रभारी मंत्री लखमा
अंत्योदय परिवार के 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के टीकाकरण का हुआ जिले मंे आगाज
लाभार्थियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लगाया कोरोना का टीका
अंत्योदय परिवार के 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के टीकाकरण का हुआ जिले मंे आगाज
लाभार्थियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लगाया कोरोना का टीका
महासमुन्द
/ वाणिज्यकर, आबकारी, उद्योग एवं जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने
आज राजधानी स्थित अपने निवास कार्यालय में वीडियो काॅलिंग के जरिए महासमुन्द जिले के 18 से 44 वर्ष के अंत्योदय राशन कार्डधारी लोगों
को निःशुल्क कोरोना टीका लगवाने पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि कोरोना को हराने का एकमात्र उपाय टीकाकरण है। टीका लगवाने
से किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या नहीं आती। टीकाकृत सभी व्यक्ति सामान्य जीवन यापन कर रहें हैं। टीकाकरण से लोगों को डरने की जरूरत नहीं हैं। पात्र व्यक्ति अपनी नजदीकी टीकाकरण केन्द्र में जाकर अपने,
परिवार के एवं समाज की सुरक्षा के लिए टीका अवश्य लगवाएं। उक्त बातें कोविड-19 का टीका लगवाने वाले लोगों से चर्चा करते हुए कही तथा उन्हंे कोरोना
संक्रमण से बचाव के लिए नियमों का पालन करने की सलाह भी दी। उन्होंने
अभियान में जुटे टीकाकरण टीम और टीका लगाने वाले लोगों को बधाई और
शुभकामनाएं दीं।
इस
दौरान टीकाकरण स्थल बोंदा में उपस्थित अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के
उपाध्यक्ष एवं सरायपाली विधायक किस्मत लाल नंद से भी प्रभारी मंत्री लखमा
ने वीडियों काॅलिंग के जरिए चर्चा करते हुए कहा कि जिले के अंत्योदय राशन
कार्डधारी परिवार के लोगों को वैक्सीनेशन कराने के लिए अधिक से अधिक
प्रेरित करें। ताकि महासमुन्द जिला कोविड-19 के संक्रमण से मुक्त हो सकें।
लखमा ने कहा कि वैक्सीनेशन लोगों को कोेविड-19 के संक्रमण से बचाने के लिए
बहुत उपयोगी है।
प्रभारी
मंत्री लखमा से वीडियों काॅलिंग के जरिए चर्चा करते हुए बिहाझर निवासी 26
वर्षीय हेमन्त साहू ने मंत्री लखमा को बताया कि वे अपने परिवार तथा स्वजनों
के साथ टीकाकरण केन्द्र में पहुंचकर टीका लगवाए है। अब वे सुरक्षित महसूस
कर रहें हैं। इसी तरह ग्राम झालखम्हरिया के 24 वर्षीय तेजराम एवं 19 वर्षीय
भुवन यादव सहित अन्य टीकाकरण से लाभान्वितों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को
निःशुल्क टीकाकरण करवाने के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही इस अभियान में जुटे
टीकाकरण टीम और टीका लगवाने वालों को बधाई और शुभकामनाएं दी।
बतादें
कि छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है, जिसने 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों
के लिए निःशुल्क कोरोना टीका लगाए जाने की शुरूआत आज 01 मई से शुरू कर दी
है। टीकाकरण अभियान के सफल संचालन के लिए शासन तथा प्रशासन के समन्वित
प्रयास से हर आवश्यक व्यवस्था पूरी की गई है। इसमें अभी 18 वर्ष से 44 वर्ष
के लोगों के टीकाकरण के लिए अंत्योदय राशनकार्डधारियों को प्राथमिकता दी
गई है। जिले में आगे वैक्सीन की उपलब्धता के अनुरूप क्रमिक रूप से 18 से
अधिक उम्र वाले सभी वर्ग के लोगों को मुफ्त में कोविड-19 का टीका लगाया
जाएगा।