साहू समाज जिला धमतरी द्वारा कोरोना जागरूकता के लिये बैठक
धमतरी न्यूज़ टुडे । कोविड गाईडलाईन का पालन करते हुये रुद्री आमंत्रण हेरिटेज साहू सदन में कोरोना टीकाकरण के लिये जागरूकता को लेकर बैठक रखी गई था,जिसमें निर्णय लिया गया है की 20 मई दिन गुरुवार को सुबह 7 बजे से सुबह 9 बजे तक धमतरी जिला के प्रत्येक ग्राम में कोरोना गाइड़ लाइन के तहत टोली बनाकर सभी सामाजिक लोग हाथ में स्लोगन तख्ती लेकर गली मोहल्लों में टीकाकरण हेतु जागरूकता अभियान चला कर लोगो को जागरूक करना है।भ्रमण करके सिर्फ एक फोटो ग्राम का नाम लिखकर जिला साहू संघ के ग्रुप में भेजेंगे। सभी परिक्षेत्र अध्यक्ष अपने अपने ग्रामीण अध्यक्ष को अतिशिघ्र सूचना देने की बात निर्धारित कि गयी है|वहीं स्लोगन
साहू समाज ने ठाना है,कोरोना को भगाना है।
घर पर रहे सुरक्षित रहे ,मास्क का उपयोग हमेशा करे।
कोरोना को भगाना है,तो टीकाकरण कराना है।
कोरोना की जंग में,साहू समाज मैदान में।
टीकाकरण से डरे नही बल्कि टीकाकरण कराकर कोरोना की जंग में भागीदार बने।
के माध्यम से लोगों में जागरूकता लाने की बात कही गई है|