घर के सामने अधिकारी श्री बोदले के अनशन के बाद संचालक ने की बड़ी कार्रवाई - newstodaylive

Breaking

Translate

Post Top Ad

Monday, May 17, 2021

घर के सामने अधिकारी श्री बोदले के अनशन के बाद संचालक ने की बड़ी कार्रवाई

 महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री बोदले का अनशन समाप्त




रेडी-टू-ईट में अनियमितता पाए जाने पर

दो स्व-सहायता समूह बर्खास्त एवं दो पर्यवेक्षक निलंबित: संचालक श्रीमती दिव्या मिश्रा


महासमुन्द (न्यूज़ टुडे) । महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री सुधाकर बोदले का अनशन समाप्त हो गया है। श्री बोदले ने संचालक महिला एवं बाल विकास श्रीमती दिव्या मिश्रा और कलेक्टर श्री डोमन सिंह के समक्ष अनशन समाप्त किया। श्रीमती मिश्रा ने कलेक्टर के कक्ष में उन्हें लस्सी पिलायी। इसी के साथ श्री बोदले का अनशन समाप्त हो गया। महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री बोदले बीते रविवार को अपने निवास पर रेडी-टू-ईट वितरण योजना में अनियमितता एवं मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 टेण्डर प्रक्रिया की शिकायत को लेकर अनशन पर बैठे थे।
संचालक महिला एवं बाल विकास श्रीमती दिव्या मिश्रा ने आज यहां कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि महिला एवं बाल विकास अधिकारी शिकायत बिन्दुओं की गठित जांच दल द्वारा आज सोमवार को महासमुन्द परियोजना ग्रामीण का जांच किया गया। प्रथम दृष्टया के रेडी-टू-ईट गुणवत्तापूर्ण नहीं पाए जाने पर प्रगति महिला स्व-सहायता समूह बरोण्डाबाजार एवं एकता महिला स्व-सहायता समूह लभराखुर्द को बर्खास्त किया गया तथा संबंधित सेक्टर के दो पर्यवेक्षक श्रीमती शशि जायसवाल बरोण्डाबाजार एवं श्रीमती दीपमाला तारक लभराखुर्द को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
संचालक श्रीमती दिव्या मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 के क्रय में प्रथम दृष्टया में अनियमितता परिलक्षित हो रही है। फलस्वरूप वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 का संबंधित भुगतान पर रोक लगा दी गई है। प्रकरण की जांच पूर्ण होने पर दोषियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

Post Top Ad

ad inner footer