कृषि उपज मंडी खुलवाने पुनः कृषि मंत्री एवं धमतरी जिला प्रभारी मंत्री को विधायक ने लिखी पत्र - newstodaylive

Breaking

Translate

Post Top Ad

Wednesday, May 19, 2021

कृषि उपज मंडी खुलवाने पुनः कृषि मंत्री एवं धमतरी जिला प्रभारी मंत्री को विधायक ने लिखी पत्र

               विधायक धमतरी रंजना साहू

 कृषि उपज मंडी खुलवाने पुनः कृषि मंत्री एवं धमतरी जिला प्रभारी मंत्री को विधायक ने लिखी पत्र


धमतरी-@न्यूज़ टुडेविधायक रंजना साहू ने विभागीय कृषि मंत्री एवं धमतरी जिला के प्रभारी मंत्री को पत्र ईमेल कर एवं दूरभाष के माध्यम से वार्तालाप कर कृषि उपज मंडी को अति शीघ्र खोलने की मांग की है। पूर्व में भी इस संबंध में पत्र के द्वारा मांग किया गया था, जिस पर पुनः पत्र के माध्यम से विधायक रंजना साहू ने धमतरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत धमतरी जिले में कोरोना संक्रमण बचाव हेतु राज्य सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन के कारण कृषि उपज मंडी भी बंद है, क्योंकि धमतरी जिले के अधिकांश किसानों के रबि फसल धान की कटाई व मिंजाई का कार्य तीव्र गति से चल रहा है, जिसमें किसानों को अपनी उपज राईस मिलों में ले जाकर तथा कोचियों को औने-पौने दामों में बेचने को मजबूर हैं, जिससे किसानों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है तथा आर्थिक नुकसान हो रहा है। अतः माननीय विभागीय कृषि मंत्री एवं धमतरी जिला प्रभारी मंत्री किसानों की उक्त समस्या को ध्यान में रखते हुए एवं उनकी उपज का उचित मूल्य दिलवाने हेतु, कृषि उपज मंडी धमतरी को अति शीघ्र प्रारंभ करने की मांग की है, जिससे किसानों को उचित सुविधा मिल सके।

Post Top Ad

ad inner footer