मनरेगा योजना की राशि शीघ्र भुगतान करे : आर पी संभाकर - newstodaylive

Breaking

Translate

Post Top Ad

Wednesday, May 19, 2021

मनरेगा योजना की राशि शीघ्र भुगतान करे : आर पी संभाकर

 

             फोटो-आर पी संभाकर

मनरेगा योजना की राशि शीघ्र भुगतान करे : आर पी संभाकर

   धमतरी@न्यूज़ टुडे। सतनामी समाज जिला धमतरी के अध्यक्ष आर पी संभाकर ने धमतरी जिले के अंर्तगत किये गये मनरेगा योजना की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के मजदूरों की मजदूरी का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है जिसे लेकर सतनामी समाज में रोष व्याप्त है समाज के आशीष रात्रे ने बताया कि मजदूरों का चार करोड़ भुगतान नहीं हुआ है ऐसे में मजदूरों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लगभग पन्द्रह हजार मजदूरों को भुगतान नहीं हुआ है मनरेगा योजना के कार्य की मजदूरी समय पर भुगतान नहीं होने पर सतनामी समाज ने आन्दोलन की चेतावनी दी है

Post Top Ad

ad inner footer