स्वास्थ्य कर्मी एवं शिक्षकों को आज तक वेतन नही
पिथौरा न्यूज़ टुडे। पिथौरा में स्थित उप कोषालय के लापरवाही के चलते शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिथौरा के अंतर्गत लगभग 10हाई एवं हायर सेकंडरी विद्यालयों का वेतन भुगतान किया जाता है। शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों को प्रत्येक महीने के 30 तारीख तक वेतन भुगतान हो जाता है।
इस माह लॉक डाउन एवं तकनीकी बहाना कर आज तक वेतन भुगतान के लिए।स्थानीय कोषालय अधिकारी गम्भीर नही हैं।जबकि बहुत से शिक्षकों को कोरोना संक्रमण होने से अत्यधिक खर्च भी इस महीने हो गया है।
आर्थिक समस्याएं गम्भीर हो रही है
आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएसन के प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान ने बताया कि इस सम्बंध मे वे टीचर्स एसोसिएसन के जिलाध्यक्ष नारायण चौधरी को जिला कोषालय अधिकारी के पास भेजा था।उनका कहना है देयक बिल ले कर आयें तत्काल वेतन भुगतान हो जाएगा।लेकिन यहां के कोषालय का कहना है जब रायपुर से तकनीकी सुधार होगा तभी हम वेतन भुगतान कर सकेंगे।शिक्षकों की आर्थिक समस्याएं गम्भीर होते जा रही है,क्योकि सभी के घर लगभग परिजन या स्वयं कोविड इलाज में खर्च कर रहे हैं।
अभी अभी स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश पदाधिकारी विपिन प्रधान ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग इस महामारी से लड़ रहा है बहुत से स्वास्थ्य कर्मी कोविड संक्रमित हो कर भी अपने कर्तव्य पथ पर डट कर सेवा दे रहे हैं।उन्हें भी कोषालय द्वारा वेतन भुगतान आज तक नही किया गया है।जिससे बहुत से स्वस्थ्य विभाग के कर्मचारी भीअर्थिक संकट से जूझ रहे हैं।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएसन एवं स्वास्थ्य कर्मी संघ ने प्रशासनिक अधिकारियों से निवेदन किया है इस ज्वलन्त समस्या का निराकरण शीघ्र करवाने की कृपा करेंगे।