निगम की उदासीनता व भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ा डिवाइडर ट्यूबलर पोल सहित विभन्न निर्माण कार्य - रंजना साहू - newstodaylive

Breaking

Translate

Post Top Ad

Thursday, May 13, 2021

निगम की उदासीनता व भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ा डिवाइडर ट्यूबलर पोल सहित विभन्न निर्माण कार्य - रंजना साहू

  निगम की  उदासीनता व भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ा  डिवाइडर ट्यूबलर पोल सहित विभन्न निर्माण कार्य - रंजना साहू



 धमतरी न्यूज़ टुडे ।  नगर पालिक  निगम  धमतरी में प्रशासनिक उदासीनता एवं चहेते ठेकेदारो को कार्य दिलाने के चलते लगभग सभी विकास कार्य अवरुद्ध हो गए हैं। नगर निगम की धीमी कार्यप्रणाली के कारण शहर की चमक को कमजोर कर दिया है, ऐसे अनेक कार्य है जिनकी  स्वीकृति हुए महीनों बीत जाने के बाद भी कार्य रूप में परिणित नही होने से नगर के लोगों को सुविधाओ से वंचित होना पड़ रहा है, जिसमे प्रमुख रुप से  धमतरी शहर को रौशन करने के लिए अर्जुनी चौक से बस स्टैंड व अम्बेडकर चौक से श्यामतराई तक डिवाइडर ट्यूबलर पोल ,आवासहीन गरीब परिवार के लिए बनने वाले बहुमंजिला प्रधानमंत्री आवास, खिलाड़ियों को सर्व सुविधा युक्त मैदान हेतु एकलव्य खेल परिसर का नवीनीकरण कार्य, आडिटोरियम सहित सड़क व नाली निर्माण का कार्य भी नगर निगम की उदासीनता के भेंट चढ़ गया है। वर्तमान में स्वीकृत कार्य आज तक धरातल पर फलीभूत होते नजर नहीं आ रही है। विधायक श्रीमती रंजना साहू ने आगे कहाँ की शहर हित में पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के द्वारा नगर निगम  के अनुरूप राशि प्रदान की गई थी, जो आज पर्यंत तक 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी पूर्ण नही हुए है, जो साफ दिखाई दे रहा है कि निगम अपने कार्यो के प्रति कितनी गम्भीर है । विधायक ने मांग की है कि जिले के कलेक्टर तत्काल निगम के कार्यो में हस्तक्षेप कर कार्य में उदासीन व लापरवाही बरतने वालों के ऊपर कार्यवाही करें, ताकि लोगों को सुविधाएं दिलाने हेतु जो भी कार्य जिसकी स्वीकृति मिल गयी है, समय सीमा में पूर्ण हो सके।

Post Top Ad

ad inner footer