घरो में ही हवन पूजा कर मनाया जाएगा भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव
21 दिये जलाये व घरो पर बनाये रंगोली - कांशीराम शर्मा
पिथौरा न्यूज़ टुडे । ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष कांशीराम भकलु शर्मा व युवा ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि कारोना वायरस की वैश्विक महामारी व लाकडाउन को देखते हुए इस वर्ष भी सर्व ब्राह्मण समाज के प्रदेश पदाधिकारियो के निर्देश पर पिथौरा ब्राह्मण समाज के द्वारा 14 मई को अक्षय तृतीया शुभ मुहूर्त में होने वाले भगवान श्री परशुराम जी जन्मोत्सव कार्यक्रम में होने वाले हवन , उपनयन संस्कार , जुलूस , प्रसाद वितरण सहित सभी सामूहिक उत्सव कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है । विदित है कि हर वर्ष 2 दिवस का भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से पिथौरा ब्राह्मण समाज के द्वार मनाया जाता था जिसमे जिले भर सहित अन्य जिले से भी बड़ी संख्या में विप्रजन उपस्थित होते थे । लेकिन इस वर्ष कारोना वायरस से उतपन्न हालात को देख कर सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है । समाज के जीवनराम शर्मा , कांशीराम शर्मा , महिला मंच अध्यक्ष सुषमा तिवारी , रमाशंकर तिवारी , राजेश मिश्रा , उमेश दीक्षित , सुरेंद्र पांडे , रमाकांत उपाध्याय , ऋषिकेश शुक्ला , अनूप दीक्षित , स्वप्निल तिवारी , तरुण पांडे , वीरेंद्र तिवारी , अंजलि पांडे , विकास शर्मा , सतीश शर्मा , आलोक त्रिपाठी , सरजू तिवारी , गोविंद शर्मा , नरेश शुक्ल , कृष्णा शर्मा , प्रियांशु दीक्षित , अभिनव शुक्ला आदि समाज प्रमुखों ने विप्रजनों से अपील किया है कि परशुराम जन्मोत्सव के दिन अपने घरो में ही हवन , पुजा पाठ कर घरो में ही बने व्यंजनों का भोग लगाकर प्रसाद वितरण करे साथ ही घरो में रंगोली बनाकर 21 दिए जलाये । साथ ही कांशीराम भकलु शर्मा ने सभी विप्रजनों से अपील की है कि सभी विप्रजन घरो में ही रहकर दूरभाष , वॉट्सप के माध्यम से परशुराम जन्मोत्सव की बधाई प्रेषित करे । प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि इस बार ब्राह्मण समाज ने लाकडाउन एवम कारोना महामारी को देखते हुए श्री परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित करने की बजाय समाज के सक्रिय अध्यक्ष कांशीराम भकलु शर्मा के निर्देश पर समाज के वाट्सप ग्रुप में जन्मोत्सव कार्यक्रम पर परिचर्चा आयोजित कर कार्यक्रम की रूपरेखा आयोजित की गई ।