हाँथ भट्टी महुआ शराब - दो मामले में तीन गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से शराब बरामद,तीनों गए जेल - newstodaylive

Breaking

Translate

Post Top Ad

Tuesday, May 11, 2021

हाँथ भट्टी महुआ शराब - दो मामले में तीन गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से शराब बरामद,तीनों गए जेल

 हाँथ भट्टी महुआ शराब - दो मामले में तीन गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से शराब बरामद,तीनों गए जेल



पिथौरा न्यूज़ टुडे ।क्षेत्र के ग्रामों में इन दिनों हाथ भट्टी महुआ शराब भारी तादाद में बनाए जाने की खबर है।  पिथौरा पुलिस की सक्रियता के चलते इस अवैध कारोबार में जुड़े हुए लोगों के विरुद्ध लगातार मामले बन रहे हैं । सोमवार को पिथौरा थाना में 3 लोगों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर उन्हें गिरफ्तार किया गया ।


 पहला मामला है कि ग्राम रामपुर से दो लोग मोटरसाइकिल में अवैध रूप से शराब लेकर आ रहे थे ।मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए मोटरसाइकिल को रोका जिसमें जेरिकीन में भरकर ला रहे शराब की तस्दीक करने के बाद दोनों ही आरोपी गणों भगवानो बारीक लक्ष्मीपुर, तथा राजेश भोई गोपालपुर को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया । जिन्हें आज न्यायालय में पेश किए जाने पर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।


 दूसरा मामला ग्राम लहरौद चौक का है जहां पर तेज कुमार यादव नामक एक व्यक्ति अवैध रूप से हाथ भट्टी महुआ शराब की बिक्री हेतु परिवहन करते पाया गया घेराबंदी कर मोटरसाइकिल सहित उसके कब्जे से 10 लीटर शराब जप्त किया गया।  आरोपी को पूछताछ करने पर उन्होंने उक्त शराब का कोई भी कागजात पेश नहीं किया, लिहाजा उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था ।

Post Top Ad

ad inner footer