बड़ी खबर: बायसन का शिकार,03 गिरफ्तार -आरोपी गए जेल - newstodaylive

Breaking

Translate

Post Top Ad

Tuesday, May 11, 2021

बड़ी खबर: बायसन का शिकार,03 गिरफ्तार -आरोपी गए जेल

 बड़ी खबर: बायसन का शिकार,03 गिरफ्तार -आरोपी गए जेल



पिथौरा (न्यूज़ टुडे) । वन परिक्षेत्र पिथौरा अंतर्गत ग्राम जर्रा के कक्ष क्रमांक 264 में एक जंगली बायसन के शिकार में वन परिक्षेत्र कार्यालय पिथौरा के द्वारा उसी ग्राम के तीन लोगों को वन्य प्राणी (संरक्षण) अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर आज पिथौरा न्यायालय में पेश किया गया जिन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है ।


 मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में लोग जंगली जानवरों के शिकार कर रहे हैं । लगातार इस तरह की घटना प्रकाश में आ रही है । जंगल में हाईटेंशन विद्युत तार से जंगली जानवरों का शिकार करने हेतु जाल फैलाया जाता है। उक्त जाल में अगर कोई बड़ा जानवर फंस जाए तो उसकी मृत्यु भी तत्काल हो जाती है । इसी तरह का एक मामला ग्राम जर्रा  में प्रकाश में आया है यहां के कुछ ग्रामीण जंगली सूअर एवं हिरण की शिकार के लिए कक्ष क्रमांक 264 में विद्युत हाईटेंशन तार बिछाए हुए थे, जिसमें जंगली सूअर और हिरण तो नहीं फंसे बल्कि एक बायसन के फंसकर उसकी मृत्यु हो गई । चूंकि बायसन के मांस को नहीं खाया जाता है इसलिए शिकारी उसे घटनास्थल पर ही छोड़ कर भाग गए थे । मृत बायसन की सूचना पाकर वन विभाग पिथौरा के अधिकारी जब घटनास्थल पहुंचे तो उन्हें माजरा समझने में देरी नहीं लगी । शिकारियों को पकड़ने के लिए वन विभाग के द्वारा डॉग स्क्वायड बुलाया गया था, जिसकी  मदद से ग्राम जर्रा के ही तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके घर में रखे हुए तथा घटना में प्रयुक्त सामग्री को जप्त किया है। गिरफ्तार आरोपीगणों अनिल,इंद्रजीत व प्रसन्न को आज पिथौरा न्यायालय मे पेश किए जंहा पर उन्हें जेल भेज दिया गया है ।

Post Top Ad

ad inner footer