कहीं रिमझिम तो कहीं झमाझम हुई बारिश जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त
![]() |
फाइल फोटो |
पिथौरा ( न्यूज़ टुडे )। महासमुंद जिले के कई स्थानों में आज सोमवार सुबह से ही आसमान में घनघोर काली घटा छाई हुई है। एवं पहले मुसला धार फिर रुक- रुक कर बारिश होती रही। मई माह में भीषण गर्मी रहती है तथा तापमान 42° पार करने लगता है किंतु बदले हुए मौसम के कारण इस वर्ष अप्रैल-मई के महीने में पूर्व की अपेक्षा अत्यधिक गर्मी नहीं पड़ी 15 दिनों बाद नौतपा भी लग जाएगा किंतु गर्मी का नामोनिशान अभी तक पता नहीं चला। पूरे छत्तीसगढ़ में गर्मी से लोगों को अब तक तो राहत ही मिली है। मौसम विभाग के अनुसार क्षेत्र में मध्य तेज हवा के साथ बारिश होगी। क्योंकि हवा में बन रहे चक्रवात द्रोणिका के कारण ऐसी स्थिति बनी हुई है।
क्यों हो रही है अंचल में बारिश
उत्तराखंड के उत्तर में पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है।
छत्तीसगढ़ सहित गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मराठवाड़ा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।
एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश पर है। और इस चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से एक निम्न दबाव की रेखा मराठवाड़ा, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र और आंतरिक कर्नाटक होते हुए केरल के तट तक जा रही है।
एक और निम्न दबाव की रेखा दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश से पूर्वी मध्य प्रदेश, झारखंड और बिहार के दक्षिणी भागों से होती हुई सिक्किम तक जा रही है।
इन्हीं कारणों से कई स्थानों पर कहीं मूसलाधार बारिश तो कहीं रिमझिम बारिश हो रही है महासमुंद जिले की बात करें तो आज मंगलवार 11 मई को उत्तर पूर्व दिशा से तेज हवाओं के साथ घनघोर घटा सुबह 6:30 बजे उठी जो मूसलाधार बारिश में बदल गई । लगभग 10:30 बजे तक लगातार हुई बारिश से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। 11:30 बजे मौसम पूरी तरह खुल गया था ।