![]() |
पुरुषोत्तम प्रधान |
पुरुषोत्तम प्रधान बार सोसाइटी अध्यक्ष मनोनीत
बार नवापारा(newstoday)कांग्रेस नेता पुरषोत्तम प्रधान की बार सोसायटी अध्यक्ष पद पर मनोनय नियुक्ति को लेकर वनांचल क्षेत्र के ग्रामीणों में हर्ष की लहर है।अध्यक्ष के रूप में इस नियुक्ति के लिए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों,कृषकों एवं ग्रामीणों उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।वहीं उन्होंने अपनी इस नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं क्षेत्रीय विधायक व संसदीय सचिव के साथ ही क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों,कृषकों व ग्रामीणों के प्रति आभार व्यक्त किया है।उन्होंने कहा है कि मुझे जिस भरोसे से बार सोसायटी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है।मेरा हमेशा यही प्रयास रहेगा कि इस पद का पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से निर्वहन करते हुए क्षेत्र के सभी आदरणीयजनों के सहयोग से यहां के कृषकों की हर छोटी-बडी़ समस्या समाधान के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा।जनपद सदस्य कसडोल द्वय खेमराज सिंह ठाकुर व ईश्वरी भीखम सिंह ठाकुर,सरपंचगण अमरध्वज यादव,राजकुमार दीवान,बिसनी यादव,कल्पना सम्पत ठाकुर,ममता अवन टण्डन,पुष्पा जनक ठाकुर, दमयंती भूपेन्द्र बारिक,अनिरुद्ध दीवान,शोभाराम ठाकुर,रामसिंह चौहान व प्रदीप प्रधान,गोलू ठाकुर,सुरेश यादव,दिनेश ठाकुर, संजीव कुमार ठाकुर,संतोष कुमार ठाकुर,अश्विनी कुमार कैवर्त आदि ने प्रमुख रूप से बधाई प्रेषित की है।