संसदीय सचिव चंद्रदेव राय स्वास्थ्य सुविधा को लेकर एंबुलेंस का किया लोकार्पण - newstodaylive

Breaking

Translate

Post Top Ad

Friday, November 11, 2022

संसदीय सचिव चंद्रदेव राय स्वास्थ्य सुविधा को लेकर एंबुलेंस का किया लोकार्पण

संसदीय सचिव चंद्रदेव राय स्वास्थ्य सुविधा को लेकर एंबुलेंस का किया लोकार्पण


बारनवापारा में एक दिवसीय स्वास्थ्य मेला संपन्न

शिव ठाकुर,जीवन रात्रे (बारनवापारा/कसडोल)
 

बारनवापारा(newstoday)शुक्रवार 11 नवंबर को स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक दिवसीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं संसदीय सचिव चन्द्रदेव राय थे। बारनवापारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में आयोजित इस स्वास्थ्य मेला का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर किया।

   इस अवसर पर उन्होंने अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार के तमाम तरह की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी पार्टी सत्तासीन होते ही चंद घंटों में सर्व प्रथम छत्तीसगढ़ प्रदेश के किसानों का कर्ज माफ किया।इसी तरह ही इस साल खरीफ सीजन में 2640 रूपये प्रति क्विंटल की दर में मूल्य वृद्धि कर प्रदेश के कृषकों से धान खरीदी कर रही है।इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य मेला के बारे में बताते हुए सभी उपस्थित लोगों को इसका लाभ लेने की अपील भी किया।मौके पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए स्टालों के निरीक्षण करने के दौरान स्वयं भी उन्होंने अपने स्वास्थ्य परीक्षण कराया।उन्होंने इस स्वास्थ्य केंद्र परिसर में एम्बुलेंस गाड़ी को पूजा-पाठ  कर हरी झंडी के साथ लोकार्पित किया।इसके साथ ही उन्होंने स्कूली छात्राओं द्वारा यहां उकेरीत विविध तरह के आर्कषक एवं प्रेरक रंगोली चित्रण का सराहना करते हुए प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय के साथ ही इसमें शामिल सभी छात्राओं को प्रोत्साहन राशि से उत्साहवर्धन किया।

      इससे पहले उन्होंने मोटरसाइकिल से अलसुबह यहां धान उपार्जन केन्द्र,गौठान,स्कूल,वन कार्यालय,पर्यटक ग्राम के साथ ही गांव गलियों में भ्रमण के दौरान लोगों से रूबरू होने की बात भी कही।स्वास्थ्य मेला में प्रमुख रूप से कसडोल विकासखंड चिकित्साधिकारी एएस चौहान ने मंचासीन सभी अतिथियों का स्वागत करते स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र बारनवापारा में उपलब्ध चिकित्सीय संसाधनों की जानकारी देते हुए मौजूद लोगों को स्वास्थ्य मेला में स्वास्थ्य परीक्षण कराने का आह्वान किया।स्वास्थ्य मेला में प्रमुख तौर से संसदीय सचिव एवं विधायक बिलाईगढ़ चन्द्रदेव राय,बार सरपंच कल्पना सम्पत ठाकुर,बार सोसायटी अध्यक्ष पुरुषोत्तम प्रधान,इस वनांचल क्षेत्र के सरपंचों में अमरध्वज यादव,राजकुमार दीवान,अनिरुद्ध कुमार दीवान, सुरेश कुमार यादव,दमयंती भूपेन्द्र बारिक,कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सोनाखान युधिष्ठिर नायक,बया सोसायटी अध्यक्ष मोहित चौधरी,रिकोकला सोसायटी अध्यक्ष किशोर साहू के साथ ही साथ कसडोल विकासखंड चिकित्साधिकारी एएस चौहान,वन विभाग के अधिकारियों में बारनवापारा अभ्यारण्य अधीक्षक आनंद कुदरिया,कृषाणु चन्द्राकार,पवन सिन्हा,बया चौकी पुलिस प्रभारी देवानंद माथुर,स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ.नरेन्द्र कुमार ठाकुर,चिकित्सा स्टाप,शिक्षकगण,छात्र-छात्राएं एवं क्षेत्रीय नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Post Top Ad

ad inner footer