ग्रामीण पहुंचकर ले सकेंगे उपचार का निःशुल्क लाभ
बारनवापारा(newstoday)स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक दिवसीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है।बारनवापारा क्षेत्र के लगभग 35 ग्राम के लोग आयोजित स्वास्थ्य शिविर में लाभान्वित होंगे।स्वास्थ्य मेला को लेकर ग्रामीण अंचलों में मुनादी करा दी है एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को अवगत करा कर ग्रामीणों को इस शिविर का लाभ लेने सुनिश्चित किया गया है।दिनांक 11 नवंबर को आयोजित स्वास्थ्य मेला स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में संपन्न होगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य शिविर के आयोजन के पूर्व विशेष तैयारियां की जा रही है।विकासखंड कसडोल मुख्यालय से स्वास्थ्य विभाग की टीम बार नवापारा पहुंचकर विशेष उपचार करेगी।शिविर में अनुभवी चिकित्सक एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहेंगे।जिन मरीजों की स्थिति में स्थानीय स्तर पर सुधार नहीं दिखाई पड़ने पर उन्हें उचित सलाह देकर जिला अथवा रायपुर के बड़े अस्पताल में चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाएगी।
बारनवापारा में पदस्थ डॉ.नरेंद्र कुमार ठाकुर ने इस संवाददाता को बताया कि स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जावेगा।शिविर स्थल पर निशुल्क दवाइयों का वितरण होगा एवं ब्लड प्रेशर,शुगर,हिमोग्लोबिन व अन्य जांच की सुविधा मौके पर उपलब्ध रहेगी।