छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर स्कूली बच्चों ने बनाई मनमोहक पेंटिंग
शिव ठाकुर बारनवापारा ब्यूरो
बार नवापारा। छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस की वर्षगांठ के मौके पर मंगलवार 1 नवंबर को हायर सेकंडरी स्कूल बारनवापारा के विद्यार्थियों ने अपने-अपने गांवों में कई एक तरह के आकर्षक पेंटिंग्स,रंगोली व महत्वपूर्ण स्थानों की साफ-सफाई एवं देवालयों का रंगरोगन कार्यों से जुड़ कर बधाई एवं शुभकामना संदेश दिए।
ऐसे रचनात्मक एवं सृजनात्मक कार्यों में इस स्कूल की एनएसएस इकाई के स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं की अहम भूमिका रही।जिसमें कक्षा 12 वीं की जया विश्वकर्मा व प्रीति पटेल ने संयुक्त रूप से छत्तीसगढ़ राज्य के मानचित्र की रंगोली में आभा बिखेरी।वहीं इसी कक्षा की निकिता ध्रुव ने जनजाति समुदाय से संबंधित कला-संस्कृति आधारित पेंटिंग सजाकर छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत की ओर ध्यानाकर्षण कराया।
कक्षा बारहवीं के ही ग्राम मुड़पार निवासी अनिल कुमार ठाकुर व जयप्रकाश ठाकुर ने साफ-सफाई व लिपाई-पुताई से जुड़ कर स्वच्छता अभियान का संदेश दिया। जय जोहार जय छत्तीसगढ़ अभिवादन के साथ कक्षा बारहवीं के कुलजीत कैवर्त ने मानचित्र संलग्न छत्तीसगढ़ महतारी का सुशोभित पेंटिंग चित्रांकन कर राज्य स्थापना दिवस की 22 वीं वर्षगांठ की प्रदेशवासियों के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।