एड्स दिवस पर मानव श्रृंखला बना कर दिया जागरूकता का संदेश
बार नवापारा(newstoday)स्थानीय शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल की एनएसएस स्वयंसेवकों ने विश्व एड्स दिवस मना कर जनसंदेश पहुंचाया।इस दौरान यहां स्कूल प्रांगण में विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला बनाकर एचआईवी एड्स जैसे घातक जानलेवा बीमारी से बचाव की अपील की।वहीं कक्षा बारहवीं की निकिता ध्रुव व कुलजीत कुमार कैवर्त के द्वारा बनाए गए इससे संबंधित चित्रांकन ने संसार से एड्स मुक्ति के लिए ध्यानाकर्षण कराया।