ग्राम चरौदा में 9 दिसंबर को गौरव एवं मड़ाई मेला महोत्सव
बार नवापारा(newstoday)वनांचल ग्राम चरौदा (ब) में शुक्रवार 9 दिसम्बर को राज गौरा एवं मढा़ई मेला महोत्सव आयोजित है।इस अवसर पर दुर्गेबंजारी जिला राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) का राधाकृष्ण छत्तीसगढ़ी लोकमंच कार्यक्रम का आयोजन भी रखा गया है।वहीं दूसरे दिन 10 तारीख की सुबह विसर्जन पूर्व नगर यात्रा भी की जाएगी।जबकि इसके पहली रात में विधि-विधान से राजगौरा का पूजापाठ कर बाजे-गाजे के साथ भी बारात स्वागत किया जाएगा।इस दिन दिवसीय कार्यक्रम में मढा़ई मेला महोत्सव का भी गांव में छटा बिखरा रहेगा।जिसका भी लोग भरपूर आनंद उठायेंगे।उक्ताशाय की जानकारी जितेन्द्र ठाकुर ने दी।