27 दिसंबर को सिद्धांत मिश्रा लेंगे नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष कसडोल का शपथ
कसडोल।जीवन लाल रात्रे-कसडोल(newstoday)जनपद पंचायत कसडोल में नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष सिद्धांत मिश्रा कल 27 दिसंबर को पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। विगत 9 माह से जनपद पंचायत कसडोल मे पूर्व जनपद अध्यक्ष के ऊपर लाये गए अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद जनपद अध्यक्ष का पद खाली था जिसके बाद हुए गहमागहमी भरे चुनाव मे सिद्धांत मिश्रा ने अध्यक्ष पद पर विजय हासिल किया। पूरे प्रदेश की नजर उक्त चुनाव पर थी तथा चुनाव के दिन कसडोल एवं जिला बलौदाबाजार मे भारी गहमागहमी देखा गया था। उक्त शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं विधायक विधानसभा कसडोल सुश्री शकुंतला साहू, संसदीय सचिव एवं विधायक विधानसभा बिलाईगढ़ चन्द्रदेव राय रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता-रामचरण यादव कार्यकारी अध्यक्ष जनपद पंचायत कसडोल करेंगे, साथ ही साथ जनपद पंचायत के समस्त जनपद सदस्य, क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक की उपस्थिति रहेगी।