लाहोद में मुख्यमंत्री ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान कसडोल विधानसभा क्षेत्र को दी अनेक सौगात - newstodaylive

Breaking

Translate

Post Top Ad

Thursday, December 22, 2022

लाहोद में मुख्यमंत्री ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान कसडोल विधानसभा क्षेत्र को दी अनेक सौगात

लाहोद में मुख्यमंत्री ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान कसडोल विधानसभा क्षेत्र को दी अनेक सौगात

 बलार जलाशय जाना जाएगा पूर्व मंत्री स्व.डॉ कन्हैयालाल शर्मा के नाम से

जीवन लाल रात्रे,कसडोल ब्यूरो

   कसडोल(newstoday)मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश में संचालित विभिन्न जान कल्याण कारी योजनाओं  से संबंधित बलौदाबाजार विकासखंड एवं कसडोल विधानसभा के ग्राम लाहोद में 52.41 करोड़ रुपये के 46 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं ज़िला चिकित्सालय बलौदाबाजार में स्थापित सिटी स्कैन का लोकार्पण किया गया।

तत्पश्चात भेंट मुलाकात के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से रूबरू होते हुए नगर पंचायत पलारी से आये प्रेमलाल वर्मा द्वारा गत विगत वर्ष पूर्व वैश्विक महामारी कोविड-19 कार्यकाल में स्वयं द्वारा संचालित पोल्ट्री फार्म में मुर्गियों को वायरस फैलने के डर से मारे जाने से 15 लाख की आर्थिक क्षति हो जाने की जानकारी दिया गया साथ नगर निकाय में स्थित होने के कारण अत्यधिक जमीन एवं व्यापार कर का अतिरिक्त बोझ हो जाने के पर  शासन से कर में छूट दिए जाने की अपील किया गया ,जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा कलेक्टर एवं नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी से छूट से संबंधित बात किये जाने का आश्वासन दिया गया। अगले चरण में मुख्यमंत्री से रूबरू होते हुए छत्तीसगढ़ शासन से विभिन्न जन हितकारी योजनाओं से मिलने वाले लाभ से अभिभूत होते हुए नगर पंचायत लवन से आये मृत्युंजय पांडेय ने प्राप्त फायदों के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं छत्तीसगढ़ राज्य शासन  को हार्दिक धन्यवाद दिया गया।वहीं समीपस्थ ग्राम सरखोर से आये महिला जांवा बाई द्वारा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गोबर खरीदी योजना के तहत स्वयं द्वारा गोबर बेच कर प्राप्त लाभ 25 हजार रुपये से 10 हजार का  घर में उपयोग  में लाये जाने हेतु बैल गाड़ी खरीदी एवं 15 हजार रुपये से गाय की खरीदी किये जाने की बात कही गई। तत्पश्चात विकासखंड कसडोल के ग्राम छरछेद के महिला स्व सहायता समूह के सदस्य श्रीमती गंगा बाई केंवट द्वारा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित जनहित योजना अंतर्गत वर्मी कम्पोस्ट खाद एवं केंचुए की बिक्री कर लाभ प्राप्त किये जाने की एवं समूह द्वारा बाड़ी में सब्जी भाजी उत्पादन कर बेच लाभ प्राप्त किये जाने की बात बताई गई। 

  भेंट मुलाकात कार्यक्रम में पहुंचे शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पैंजनी के विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय के शिक्षिका ममता राठौड़ का अन्यत्र स्थानांतरण हो जाने से क्षुब्ध होते हुए उक्त शिक्षिका को पुनः पैंजनी के विद्यालय लाये जाने की अपील किया गया,जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उक्त शिक्षिका को उसी विद्यालय में पुनः पदस्थ किये जाने का आश्वासन दिया गया। एक अन्य जुड़ा निवासी मजदूर द्वारा राशन कार्ड बनवाने के बदले सरपंच द्वारा राशि की मांग किये जाने की शिकायत किया गया,जिसपर मुख्यमंत्री ने इस शिकायत को संबंधित अधिकारियों को संज्ञान में लाये जाने एवं त्वरित के कारवाही किये जाने की बात कही गई।

   भेंट मुलाकात के दौरान क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव शकुन्तला साहू की मांगों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा विधानसभा मुख्यालय नगर पंचायत कसडोल मुख्य मार्ग पर सड़क चौड़ीकरण सह डिवाइडर विद्युतीकरण ,क्षेत्र के जीवन दायक बलार बांध को पूर्व विधायक एवं मंत्री स्व डॉ कन्हैयालाल शर्मा के नाम से जाने ,अधोसंरचना विकास के तहत प्राथमिक शाला हरदी का पूर्व माध्यमिक शाला में उन्नयन ,लवन में खेल का विस्तार करने खेल मैदान हेतु राशि दिए जाने,  अधो संरचना के तहत विकास हेतु लवन एवं लाहोद को40- 40 लाख रुपये की घोषणा, ग्राम लाहोद में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय खोले जाने, नदी किनारे स्थित विभिन्न ग्रामों जहाँ नल-जल योजना के तहत अवरुद्ध निविदाओं को पुनः जारी करने , अहिल्दा-पंडरिया जल समूह अंतर्गत 44 गांव को पेयजलापूर्ति हेतु निर्माण कार्य हेतु शीघ्र निविदा किये जाने,डमरू उभय सिंचाई योजना एवं ग्राम लाहोद में बिजली विभाग से उपकेंद्र स्थापना जैसे विभिन्न जनहितकारी विकास कार्यों की घोषणा की गई।

कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षा एवं ज़िले के प्रभारी मंत्री उमेश पटेल ने भी जन समूह को संबोधित करते हुए भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित विभीन्न योजनाओं के बारे में बताया गया।

     कसडोल विधानसभा एवं बलौदाबाजार विकासखंड अंतर्गत आयोजित भेंट मुलाकात में मुख्य रूप से स्कूल उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पायल,विधायक एवं संसदीय सचिव चन्द्रदेव राय, क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव सुश्री शकुन्तला साहू, कृषक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ,जीव जंतु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष विद्याभूषण शुक्ला रजक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष लोकेश कन्नौजे, ज़िला पंचायत बलौदाबाजार अध्यक्ष राकेश वर्मा, अनुसूचित जनजाति आयोग सदस्य गणेश ध्रुव, कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर ,बलौदाबाजार -भाटापारा कलेक्टर रजत बंसल,एस एस पी दीपक झा सहित अनेक जनप्रतिनिधि ,गणमान्यजन, अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Post Top Ad

ad inner footer