बच्चों की पढ़ाई के प्रति सजग व उन्हें प्रेरित करना ही श्रेष्ठ पालक्त्वहै : नरेश पटेल - newstodaylive

Breaking

Translate

Post Top Ad

Thursday, December 1, 2022

बच्चों की पढ़ाई के प्रति सजग व उन्हें प्रेरित करना ही श्रेष्ठ पालक्त्वहै : नरेश पटेल

बच्चों की पढ़ाई के प्रति सजग व उन्हें प्रेरित करना ही श्रेष्ठ पालक्त्वहै : नरेश पटेल

 पिथौरा(newstoday) आखर अंजोर श्रेष्ठ  पालक्त्व कार्यक्रम के तहत शासकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शाला कसहीबाहरा के संयुक्त संयोजन में पालक एवं शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ । प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यादायिनी सरस्वती  के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलन  कर किया गया ।

 प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व  जिला पंचायत सदस्य कुमारीबाई जामसिंह दीवान थे ।अध्यक्षता गड़बेड़ा संकुल केंद्र के समन्वयक नरेश पटेल ने की । विशिष्ट अतिथि के  रूप में भूतपूर्व सरपंच जयराम पटेल, ग्राम प्रमुख अनार सिंह  ठाकुर, जामसिंह  दीवान ,शिक्षक पवन पटेल , सावित्री ध्रुव ,भागवती यादव , भूषण यादव ,उमेश यादव व हेमन्त खुटे मंचासीन थे।

 प्रशिक्षण कार्यक्रम दो सत्रों में विभाजित था । सर्वप्रथम अतिथियों ने प्राथमिक शाला द्वारा      स्मार्ट क्लास हेतु  खरीदे गए टीवी का फीता काटकर लोकार्पण किया  ।

 ततपश्चात प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कुमारीबाई जामसिंह दीवान ने कहा कि विद्यालय और समुदाय के बीच सकारात्मक जुड़ाव जरूरी है। विद्यालय प्रबंधन  की सक्रिय भागीदारी विद्यालय के विकास में महत्वपूर्ण कड़ी है।पालक,समिति  व शिक्षकों के संयुक्त प्रयासों से  ही हम बच्चों का जीवन गढ़ सकते हैं।

 विशिष्ट अतिथि जामसिंह दीवान ने  पालकों की सजगता को रेखांकित करते हुए कहा कि विद्यालय से बच्चों के आने के बाद रोजाना रात में पढ़ाई संबंधी चर्चा करें।  पढ़ाई के समय  साथ में बैठे तो निश्चित रूप से बच्चों की  पढ़ाई के प्रति अभिरुचि जागृत होगी तथा घर में शैक्षिक वातावरण का  निर्माण होगा।  कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समन्वयक नरेश पटेल ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन में कहा कि पढ़ाई में माता-पिता का सहयोग जरूरी है । पढ़ाई करते समय माता-पिता बच्चों पर नजर रखे तथा स्कूल के दिन भर की गतिविधियों पर चर्चा करें यही इस प्रशिक्षण का मुख्य मकसद है । बच्चों  की पढाई के प्रति सजग व पढ़ने के लिए प्रेरित करना ही श्रेष्ठ पालकत्व  है।

इस अवसर पर नवाचारी शिक्षक हेमन्त खुटे ने अपने विद्यालय में इस सत्र से  बच्चों के बौध्दिक व मानसिक विकास हेतु अपने विद्यालय में चेस इन स्कूल्स के तहत शतरंज को सर्टिफिकेशन कोर्स के रूप में लागू करने की जानकारी उपस्थित पालकों एवं सदस्यों को दी ।  शिक्षक श्री खुटे की इस पहल की सराहना सभी ने की । स्मार्ट क्लास हेतु प्राइमरी स्कूल को प्रोजेक्टर देने की घोषणा भी शिक्षक द्वारा की गई। 

उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के मास्टर ट्रेनर्स हितेश पटेल व संतोष साहू थे । तकनीकी सहयोग घनश्याम ठाकुर ने प्रदान किया । कार्यक्रम का संचालन संतोष साहू ने तथा आभार प्रदर्शन हेमन्त खुटे द्वारा किया गया। इस खास मौके  पर शिक्षकद्वय तबस्सुम, दिलीप पटेल सहित काफी संख्या में पालक व शाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारीगण मौजूद थे।

Post Top Ad

ad inner footer