बारनवापारा में दो दिवसीय कार्यशाला,हाथी मानव द्वंद एवं वन्यजीव अपराध को लेकर अधिकारी एवं कर्मचारियों ने किया मंथन - newstodaylive

Breaking

Translate

Post Top Ad

Thursday, December 1, 2022

बारनवापारा में दो दिवसीय कार्यशाला,हाथी मानव द्वंद एवं वन्यजीव अपराध को लेकर अधिकारी एवं कर्मचारियों ने किया मंथन

बारनवापारा में दो दिवसीय कार्यशाला,हाथी मानव द्वंद एवं वन्यजीव अपराध को लेकर अधिकारी एवं कर्मचारियों ने किया मंथन

शिव ठाकुर बारनवापारा

      बार नवापारा(newstoday)हाथी-मानव द्वंद्व तथा वन्यजीव अपराध से संबंधित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में बारनवापारा अभ्यारण्य के समस्त मैदानी अमलों के साथ ही क्षेत्रीय सरपंचों को आमंत्रित किया गया।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत आज गुरूवार को पहले दिन बलौदाबाजार-भाटापारा वन मंडलाधिकारी मयंक अग्रवाल ने स्थानीय वन अधीक्षक व परिक्षेत्र कार्यालय कम्पोजिट भवन के बैठक कक्ष में प्रशिक्षण दिया। विभागीय सूत्रों ने बताया कि इसमें विभाग के मैदानी अधिकारी-कर्मचारियों के साथ ही अभ्यारण्य क्षेत्र के सरपंच सहित कुल 50 की मौजूद संख्या को प्रशिक्षण दिया गया।बार नवापारा परिक्षेत्र अधिकारी कृषाणु चन्द्राकार ने बताया कि गांवों में वन एवं वन्यप्राप्रणियों के प्रति जागरूकता संदेश पहुंचाने के उद्देश्य से सरपंचों को भी प्रशिक्षण में आमंत्रित किया गया है।ताकि उनके सहयोग से वन अपराधजन्य घटनाक्रमों को नियंत्रित कर अप्रत्याशित किसी भी तरह के वन अपराधों को रोका जा सके।वहीं उन्होंने कहा कि वन अमलों को ऐसे किसी भी प्रकार के वन्यजीव अपराध कारित हो जाने पर केस हैंडल संबंधित प्रशिक्षण दिया गया है।उन्होंने कहा कि द्वितीय दिवस का प्रशिक्षण कार्यक्रम देवपुर में कल शुक्रवार को आयोजित है।जिसमें वनमंडल के समस्त परिक्षेत्र अधिकारी,परिक्षेत्र सहायक, परिसर रक्षी एवं समिति सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया है। यहां आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बलौदाबाजार-भाटापारा वनमंडलाधिकारी मयंक अग्रवाल के साथ ही वन अधीक्षक बारनवापारा अभ्यारण्य आनंद कुदरिया, बार नवापारा परिक्षेत्र अधिकारी कृषाणु चन्द्राकार, कोठारी परिक्षेत्र अधिकारी पवन सिन्हा,सहायक परिक्षेत्र अधिकारी गीतेश बंजारे, गोपाल वर्मा वह मैदानी वन अमले शामिल रहे।

 हाथी मानव द्वंद्व  प्रशिक्षक

 श्री प्रभात दुबे, अंबिकापुर

वन्यजीव अपराध - श्री यश कुमार सोनी, सीनियर एडवोकेट, उमरिया म. प्र.

Post Top Ad

ad inner footer