ठाकुरदिया खुर्द में मड़ई मेला महोत्सव 22 को
कबड्डी प्रतियोगिता, अनुज नाइट एवं अलका चंद्राकर का होगा रंगारंग कार्यक्रम
पिथौरा न्यूज़ टुडे। समीपस्त ग्राम ठाकुरदिया खुर्द में 3 दिवसीय विशाल मड़ई मेला एवं कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 22 दिसंबर को आयोजित होगा। प्रतियोगिता के दौरान रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित है। कार्यक्रम में अलका चंद्राकर एवं पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित छालीवुड के अभिनेता अनुज शर्मा पहुंचेंगे। इसे लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा जा रहा है एवं वृहद स्तर पर तैयारियों में ग्रामीण जुट गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार आगामी 22 दिसंबर गुरुवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम रात्रि 8 बजे छत्तीसगढ़ के लोकगीत, जसगीत एवं छत्तीसगढ़ी फिल्मों की सुपरहिट गायिका स्वर कोकिला अलका चंद्राकर की प्रस्तुति होगी। वही 23 दिसंबर को स्वर्गीय कन्हैयालाल डड़सेना की स्मृति में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें आसपास सहित दुरस्त अंचल के खिलाड़ी शामिल होंगे। इसी प्रकार आगामी 24 दिसंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत छत्तीसगढ़ी फिल्म के सुपरस्टार अभिनेता अनुज शर्मा की अनुज नाईट कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी। कार्यक्रम के मुख्य सलाहकार डॉक्टर किशोर सिन्हा ने बताया कि उक्त वृहद आयोजन को लेकर एवं इसकी सफलता के लिए गांव के प्रत्येक वार्ड से 10-10 व्यक्तियों की समिति बनाई जा रही है, जो इस वृहद कार्यक्रम की सुगम व्यवस्था बनाने में अपना महत्वपूर्ण जवाबदारी निभाएंगे। आगे श्री सिन्हा ने कहा कि मड़ई मेला छत्तीसगढ़ी संस्कृति की पहचान है। मड़ई मेला महोत्सव से आपसी प्रेम, भाई चारा एवं सद्भाव बढ़ता है। छत्तीसगढ़ की परंपरा अनुसार मड़ई मेला विभिन्न अंचलों में किया जाता रहा है एवं खेल की गतिविधियों में छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक लोकप्रिय कबड्डी को प्राथमिकता के तहत उक्त आयोजन में शामिल किया गया है। सभी विधाओं से इस आयोजन को संपन्न कराने समिति प्रयासरत है। साथ ही मीना बाजार भी बुलाया जा रहा है जो लोगों में आकर्षक का केंद्र बनेगा। जिसमें बच्चों के लिए खेल सामग्री साथ ही बड़ों के लिए झूला से सुसज्जित होगा।
कार्यक्रम की सफलता को लेकर ग्रामवासियों की बैठक का दौर जारी है। यह कार्यक्रम गांव के मुख्य स्थल पर संपन्न होगा। इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर नवीन डड़सेना, भेखराम साहू, केशव पटेल, बालकराम पटेल, रोशन ठाकुर, रामेश्वर पटेल, ईश्वर ध्रुव, दुर्गा पटेल, केशव साहू एवं संजय सिन्हा सहित ग्रामीण जुटे हुए हैं।