15 आईएएस ट्रेनिंग के लिए जाएंगे मसूरी - newstodaylive

Breaking

Translate

Post Top Ad

Wednesday, December 7, 2022

15 आईएएस ट्रेनिंग के लिए जाएंगे मसूरी


15 आईएएस ट्रेनिंग के लिए जाएंगे मसूरी

रायपुर(newstoday) राज्य सरकार ने 15 आईएएस अफसरों को मिड कॅरियर ट्रेनिंग के लिए मंजूरी दे दी है। इनमें छत्तीसगढ़ कैडर के 2008 से 2014 बैच के आईएएस अधिकारी शामिल हैं। बता दें कि देशभर से करीब 162 आईएएस अफसरों को मिड कॅरियर ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए चुना गया है। मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री प्रशासन अकादमी में 25 दिन की ट्रेनिंग होगी। 19 दिसंबर से 13 जनवरी के बीच यह ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित है। उल्लेखनीय है कि कुछ समय पहले राज्य सरकार ने इसी ट्रेनिंग के लिए मंजूरी रोक दी थी। लेकिन अब मंजूरी का आदेश जारी हुआ है।

इन्हें मिली मंजूरी

इनमें छत्तीसगढ़ से 2008 बैच के अफसर श्यामलाल धावड़े, राजेश सिंह राणा, जनक प्रसाद पाठक, महादेव कावरे, नीलकंठ टिकाम, 2009 बैच की किरण कोशल, अय्याज तंबोली, अवनीश कुमार शरण, 2010 बैच के डॉ. सारांश मित्तर, जयप्रकाश मौर्य, 2012 बैच के संजय अग्रवाल, रणबीर शर्मा, रितेश कुमार अग्रवाल, शिव अनंत तायल, 2013 बैच के गौरव कुमार सिंह, इंद्रजीत चंद्रवाल और 2014 बैच के ऋतुराज रघुवंशी का नाम शामिल है। 

ये अफसर नहीं होंगे शामिल

राज्य में अधिकारियों की कमी को देखते हुए राज्य सरकार ने रायपुर कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू, महासमुंद कलेक्टर नीलेश कुमार क्षीरसागर और जांजगीर-चांपा कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा को ट्रेनिंग में जाने की मंजूरी नहीं दी गई है।

Post Top Ad

ad inner footer