बारनवापारा में jio का टावर लगाने वन विभाग ने दी अनुमति
बारनवापारा(newstoday) संचार संसाधन की समस्याओं से जूझ रहे बारनवापारा वन क्षेत्र के ग्राम वासियों को अब सुविधाएं मिलने की उम्मीद जाग रही है वर्ष 2017-18 में मोबाइल टावर लगाए जाने हेतु एक निजी मोबाइल कंपनी द्वारा प्रयास जारी था, किंतु अभ्यारण क्षेत्र होने के कारण बिना अनुमति टावर लगाए जाने को लेकर विभाग ने आपत्ति की थी तथा कार्य को रोकने कंपनी को आदेश दिया था।लेकिन अब विभाग ने कंपनी को नियमत: अनुमति दे दी है। निकट भविष्य में संचार सुविधाएं बहाल होने की उम्मीद की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक बार नवापारा वन अभ्यारण क्षेत्र दूरसंचार विद्युत एवं पक्की सड़कों के लिए तरस रहा है अभ्यारण क्षेत्र होने के कारण यहां इन विभागों अथवा कंपनी को कार्य कराने हेतु अनुमति आसानी से नहीं मिलती वन विभाग अभ्यारण क्षेत्र में ऐसे ही जिओ कंपनी का एक मामला लंबित था जिसे विधिवत बारनवापारा अभ्यारण के अधीक्षक आनंद कुदरया द्वारा सुलझा लिया गया है तथा अनुमति प्रदान की गई है। जिओ कंपनी को दूरसंचार सेवा बहाल कराने हेतु अनुमति प्रदान किए जाने के उपरांत वन क्षेत्र में दूरसंचार अंतर्गत मोबाइल कनेक्टिविटी सुविधा प्रारंभ होगी।
बारनवापारा वन अभ्यारण्य के परिक्षेत्र अधिकारी कृषाणु चंद्राकर ने बताया कि वनवासियों को वन विभाग द्वारा अनेक सुविधाएं मुहैया कराई जाती है। बारिश के बाद आवागमन मार्ग को मुरम डालकर सुगम्य बनाया जाता है जिससे पर्यटकों को भी आवागमन में दिक्कत नहीं होती। विद्युत विहीन गांव को क्रेडा के सोलर सिस्टम माध्यम से रोशन किया गया है। इसी तरह बारनवापारा मुख्यालय में धान खरीदी केंद्र की अनुमति दी गई है ताकि वन वासियों को अपनी उपज बेचने में परेशानियों का सामना करना ना पड़े श्री चंद्राकर ने आगे कहा कि इसी तरह वन विभाग समय-समय पर आवश्यक मूलभूत सेवाएं ग्रामीणों के लिए उपलब्ध करा रही है इसी कड़ी में दूरसंचार अंतर्गत मोबाइल कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने विभाग द्वारा सराहनीय प्रयास किया गया है। विभाग द्वारा सुविधाओं को लेकर अथक प्रयास किए जाने के पश्चात आवश्यक सुविधाएं ग्रामीणों और पर्यटकों को मिल रही है, जो देखने पर स्पष्ट परिलक्षित होता है।
गौरतलब है कि जियो डिज़ीटल फायबर प्रायवेट लिमिटेड, रायपुर द्वारा बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के बलौदाबाजार वनमंडल क्षेत्रांतर्गत प्रस्ताव स्वीकृत हो चुका है इसके तहत ऑप्टिकल केबल बिछाने का कार्य प्रारंभ किया जावेगा तथा इसी अनुक्रम में कसडोल से पिथौरा मार्ग में ग्राम जोगिडीपा में स्थापित मोबाईल टॉवर को ऑप्टिकल फायबर से जोड़े जाने उपरान्त बारनवापारा के ग्राम मोहदा में स्थापित मोबाईल टॉवर को माइक्रोवेब तकनीक से प्रारंभ किया जावेगा तथा मोहदा एवं बारनवापारा के मध्य उपयुक्त स्थान पर इंटरसेप्टर टॉवर लगाने पश्चात् बारनवापारा के मोबईल टॉवर को माइक्रोवेब तकनीक से ही प्रारंभ किया जावेगा।अब संस्था द्वारा तत्काल कार्य प्रारंभ कर न्यूनतम समय में बारनवापारा क्षेत्र में मोबाईल कनेक्टीविटी सुविधा प्रदान की जावेगी।