पार्षद गुनीराम साहू के सजगता से 02 दिव्यांग को मिला ट्राय साइकिल - newstodaylive

Breaking

Translate

Post Top Ad

Wednesday, January 4, 2023

पार्षद गुनीराम साहू के सजगता से 02 दिव्यांग को मिला ट्राय साइकिल


पार्षद गुनीराम साहू के सजगता से 02 दिव्यांग को मिला ट्राय साइकिल

जीवन लाल रात्रे

कसडोल(newstoday)बीते 29 दिसम्बर को नगर पंचायत कसडोल के सभापति एवं वार्ड 09 के पार्षद गुनीराम साहू  (जनसेवक ) ने नगर के विभिन्न वार्डो में लगभग 6 दिव्यांगों को ट्राय साइकिल देने के लिए समाज कल्याण विभाग को पत्र प्रेषित किया था जिसके बाद मंगलवार को समाज कल्याण विभाग ने नगर के डिम्पल यादव सहित अन्य दिव्यांगों को ट्राय साइकिल के लिए स्वीकृति प्रदान कर दिया है। इधर ट्राय साइकिल मिलने के बाद नगर की डिम्पल यादव ने पार्षद का आभार ज्ञापित किया है। वही अन्य दिव्यांगों को ट्राय साइकिल आगामी माह में दिया जाएगा। ज्ञात हो की बाल्यकान से समाज सेवा एवं जनसेवक के रूप  निरंतर कार्य कर रहे है । उक्त कार्य इनके द्वारा पार्षद रहने के पहले से जनहित एवं समाज सेवी के रूप में कार्य करते आ रहे है ।

Post Top Ad

ad inner footer