जीवन लाल रात्रे
कसडोल(newstoday)विकासखण्ड कसडोल के किसान संगठन ने किसान मोर्चा के नेतृत्व में रवि फसलों (धान) के लिए बलार जलाशय से पानी छोड़ने की मांग लेकर दौरे में रहें प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल, क्षेत्रीय विधायक सुश्री शकुंतला साहू, अनुविभागीय अधिकारी कसडोल सहित जल संसाधन विभाग को ज्ञापन दिया है, इसके अलावा आज बलार जलाशय से लगें ग्रामों के किसानो ने रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन में किसानों ने कहा कि रबी फसल (धान) के लिए जितने पानी की आवश्यकता होती है उससे कही ज्यादा पानी बलार जलाशय में उपलब्ध है। अर्थात रवि फसल एवं अंचल के निस्तार के लिए पानी पर्याप्त है। इस बार बारिश अच्छी हुई है किसानों के हित को देखते हुए बलार जलाशय से पानी दिया जाना चाहिए। लेकिन आज काफी समय बीत जाने के बाद भी बलार जलाशय से पानी नही छोड़ा गया है।
दलहन तिलहन के लिए उपयुक्त नही जमीन
उल्लेखनीय है कि बलार जलाशय सिचाई अतर्गत ग्रामों के किसान रवि फसल में धान बोवाई करने कि तैयारी के लिए अपने ग्राम स्तर में बैठक कर लिए है। विभागीय अधिकारी (बलार जलाशय) को मांग पत्र प्रेषित कर अवगत कराया जा चुका है लेकिन आज दिनांक तक बलार जलाशय से पानी नहीं छोड़ा गया है। इधर विभाग दलहन तिलहन के लिए पानी देने की बात कह रही है लेकिन किसानो का कहना है कि उनकी खेतो कि बनावट (भगोलिक स्थिति) रवि फसल में दलहन तिलहन के लिए योग्य नहीं है। साथ ही दलहन तिलहन में बोई गई बीज के अकुरण उपरान्त पानी कि निकाशी कि व्यवस्था व्यवस्थित नहीं होने के कारण बोई गई बीज सड़ कर खराब हो जाता है। जिसके कारण किसानो को आर्थिक नुकसान का सामना करना पडता है। इस परिस्थिति को गौर करते हुए बलार जलाशय अंतर्गत ग्राम असनींद, हटौद, बैगनडबरी, बिलारी, खर्री, छरछेद पिसीद, सेल, साबर, छाछी, कोट सहित कसडोल से लगे ग्रामों को रवि फसल धान हेतु सिंचाई पानी दिये जाने से समस्त कृषको की आर्थिक स्थिति मजबूत होने की बात किसान कर रहें है। आज के कार्यक्रम में प्रमुखरूप से भरतदास मानिकपुरी सरपंच ग्राम पंचायत छरछेद, सत्यनारायण पटेल सरपंच ग्राम पंचायत हटौद, पुणेश्वर नाथ मिश्रा अधिवक्ता, गणेश साहू युवा नेता, सभाराम घृतलहरे, यादराम पाटले, रोशन साहू, योगेश कुमार साहू, सुंदर पटेल, मोहित दास, संतोष टंडन, निरेन्द्र कोषले, कागूलाल कैवत्य, छेदी लाल केवल, भोजूराम कैवर्त, पर्वत कुमार कैवर्त, निरेन्द्र कुमार साहू, नवदीप, मनोज कुमार, लाल साहू, गंगा सागर, टिकेश साहू, सुशील साहू, शिव कुमार, श्याम लाल कैवर्त, दुकालु कोसले, शत्रुघ्न कैवर्त सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
इनका कहना है-
जानकारी संज्ञान में है, रवि फसल में पानी देने के संदर्भ में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है, जैसे ही निर्देश मिलता है किसानो को पानी मुहैया करा दिया जाएगा।एन के पांडेय, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग, कसडोल