हाथ में गंगाजल लेकर कसम खाने वाली सरकार भूल गई अपना वादा - newstodaylive

Breaking

Translate

Post Top Ad

Monday, January 30, 2023

हाथ में गंगाजल लेकर कसम खाने वाली सरकार भूल गई अपना वादा


 हाथ में गंगाजल लेकर कसम खाने वाली सरकार भूल गई अपना वादा

शराबबंदी का वादा भूल गई प्रदेश सरकार

   बागबाहरा(newstoday)भाजपा आदिवासी नेत्री सुश्री डिंपल (डाली) ध्रुव ने कहा शराबबंदी को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस ने गंगाजल की कसम खाकर कहा था कि जब हमारी सरकार बनेगी तो शराब बंदी लागू की जाएगी चुनाव के बाद नतीजे कांग्रेस के पक्ष में आए भूपेश बघेल की सरकार बनी साथ ही इस बात की उम्मीद जगी कि राज्य में शराबबंदी लागू हो जाएगी लेकिन सत्ता में आते ही कांग्रेसका नजरिया बदल गया शराबबंदी की चर्चा तक बंद हो गई आज 4 वर्ष बीत जाने के बाद भी शराबबंदी नहीं हो गई है शराबबंदी के नाम पर महिलाओं के साथ छल किया प्रदेश को शराब की सबसे अधिक बिक्री करने वाला राज्य बन कर बड़ी उपलब्धि हासिल कर लिया है डाली ने कांग्रेस सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहां की 2 वर्ष के बकाया बोनस का भुगतान लंबित है घोषणा पत्र के अनुसार 60 की उम्र के ऊपर वालों को पेंशन देने की घोषणा भी अधूरे हैं प्रदेश के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित नहीं किया महतारी सम्मान योजना विधवा पेंशन योजना युवाओं को 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने का वादा करके सरकार भूल गई है उन्होंने कहा कि आतंक अन्याय अत्याचार और भ्रष्टाचार के 4 साल पूरा किए प्रदेश सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है 2023 के चुनाव में कांग्रेसका जाना तय है उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता गांव-गांव घर-घर जाकर लोगों को बताएगी की उन्होंने चुनावी वादों को पूरा नहीं किया।

Post Top Ad

ad inner footer